वेज चीज़ मैगी (veg cheesy maggi recipe in Hindi)

Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2पैकेट मैगी
  2. 1कटा प्याज
  3. 1कटा टमाटर
  4. 2 चम्मचमक्खन
  5. 1/2 चम्मचकूटी लाल मिर्च
  6. 2क्यूब चीज़
  7. 450 मिलीलीटरपानी मैगी के अनुसा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    1 बर्तन में मक्खन डालकर उसमें कटी प्याज़ और टमाटर डालकर सुनहरा होने तक भूनें।

  2. 2

    अब इसमें कुटी मिर्च डालकर पानी डाल दें।

  3. 3

    पानी गर्म होने पर मैगी और इसका मसाला डाल दे और अच्छे से मिला दे।

  4. 4

    जब मैंगी आधी गल जाए तो उसमें चीज़ कसकर मिला दे तथा बर्तन को ढक दें । आंच को कम कर दें।

  5. 5

    5 मिनट बाद ढक्कन को हटा दे तथा एक बार फिर चला दे और जब मैगी गल जाए और पानी ना रहे तो बाउल में पलट दे और गरम-गरम खाए।

  6. 6

    एकदम नया चीजीज स्वाद ।यह मैगी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna
पर

Similar Recipes