तिरंगावनीला मार्बल केक (tiranga marble cake recipe in Hindi)

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010

तिरंगावनीला मार्बल केक (tiranga marble cake recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
1 केक
  1. डेढ़ कप मैदा
  2. 1 कपशक्कर एक कप तेल
  3. 4अंडे
  4. 1 चम्मच बेकिंग पाउडर
  5. 1 चम्मच वनीला एसेंस
  6. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा ऑरेंज और ग्रीन कलर
  7. आवश्यकतानुसारसजाने के लिए ड्राई फ्रूट्स

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    मैदा और बेकिंग पाउडर को एक छलनी से छान लें

  2. 2

    मिक्सिंग बाउल में चार अंडे तोड़ कर डालें उनको बीटर से 10 मिनट तक अच्छे से फेटे

  3. 3

    फिर उसमें तेल और शक्कर डालकर फिर से शक्कर गलने तक फेटे

  4. 4

    अब इसमें थोड़ा-थोड़ा मैदा डालते जाए और चम्मच से मिलाएं

  5. 5

    इसमें वनीला एसेंस भी डाले और अच्छे से मिला ले इसके तीन भाग कर ले

  6. 6

    एक भाग में थोड़ा सा ऑरेंज कलर मिला लें तथा एक भाग में थोड़ा सा ग्रीन कलर मिला ले

  7. 7

    अब केक टिन को अंदर की तरफ से तेल लगा ले और थोड़ा सा मैदा छिड़क ले

  8. 8

    अब इसमें पहले बिना कलर वाला थोड़ा सा घोल डालें फिर इसके ऊपर ग्रीन कलर वाला घोल डाले

  9. 9

    अब इसके ऊपर ऑरेंज कलर वाला थोड़ा सा घोल डाले इस प्रकार से तीनों घोल डालते जाए

  10. 10

    तीनों कलर के गोल गोल रिंग्स बन जाएंगे फिर इसको टूथपिक की सहायता से डिजाइन बना ले

  11. 11

    पहले से गरम किए हुए माइक्रोवेव में 360 डिग्री पर 35 मिनट तक केक को बेक करें

  12. 12

    आप इसे चाहे तो कुकर या कड़ाई मे भी भाप में बेक कर सकते हैं

  13. 13

    ठंडा होने पर ड्राई फ्रूट से सजाएं

  14. 14

    इसको काटने पर अंदर से मार्बल की तरह लेयर्स दिखेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

कमैंट्स

Similar Recipes