रेनबो मार्बल केक(Rainbow marble cake recipe in hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#bp2022
अब मीठे में फटाफट बनाएं मार्बल केक बना सकते हो ,और मैंने आज रेनबो केक बनाए है

रेनबो मार्बल केक(Rainbow marble cake recipe in hindi)

#bp2022
अब मीठे में फटाफट बनाएं मार्बल केक बना सकते हो ,और मैंने आज रेनबो केक बनाए है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा २० मिनिट
४ से ५ लोग
  1. 180 ग्राममैदा
  2. 4 बड़े चम्मचआमूल मिल्क पाउडर
  3. 1/2 कपपिसी हुए चीनी
  4. 1छोटे चम्मच बेकिंग पाउडर
  5. 1/2छोटे चम्मच बेकिंग सोडा
  6. 1 कपदूध थोड़े गुनगुने होने चाहिए
  7. 1छोटे चम्मचविनेगर
  8. 1/4 कपबटर पिघला हुआ
  9. आवश्यकता अनुसार ब्लू, ऑरेंज,पिंक, ग्रीन, येलो फूड कॉलर
  10. स्वादानुसारमिक्स फ्रूट्स एसेंस

कुकिंग निर्देश

१ घंटा २० मिनिट
  1. 1

    सब से पहले गैस में पतीले,या कुकर, कराई जो आपको अच्छा लगे,अब १० मिनिट के लिए मिडियम फ्लेम फ्री हिट होने के लिए रख दे।

  2. 2

    एगलेस मार्वल केक बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में मैदा, बेकिंग पाउडर, अमूल पाउडर और बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स करे और अब छलनी की मदद से इन्हे छान कर रख ले।

  3. 3

    अब एक मिक्सिन बाउल में दूध, मिक्स फ्रूट्स एसेंस, मेल्ट किए हुए बटर और चीनी पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर दे। और ५ मिनिट रेस्ट कर ने दे,

  4. 4

    और अब इसमें मैदा वाला मिश्रण डालकर अच्छे से मिला दे। अब ५ छोटे छोटे बाउल ले और सब में अलग अलग कलर के फुड कलर डाले,और सारे बाउल में मिश्रण को डाले,

  5. 5

    अब एक केक टीन को चिकना कर ले और उसमे यह मिश्रण डाल दे। सब से पहले सादे मैदे बैटर डाले उसके बाद एक एक कर अपने हिसाब से कलर वाली मिश्रण डाले,और सब से लास्ट में एक टूथ पिक के मदत से फ्लावर्स जैसे डिजाइन बना दे,और बैकिंग लिए रख दे लग भग ४० मिनिट के लिए,

  6. 6

    ४० मिनिट बाद एक चेक कर ले टूथ पिक मदत से अगर बैटर टूथ पिक ना चिपके तो समझे केक बेक हो गई है, अब ठंडा होने दे कुछ देर

  7. 7

    अब ठंडा होने के बाद केक टीन से निकाल ले और सर्व करे, बच्चो को बहुत पसंद आते है ए मार्वल केक,मैने थोड़े से कप केक भी बना लिए, टेस्टी यम्मी 🌈 रेनबो 🎂 केक

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes