व्हाइट ढोकला (white dhokla recipe in Hindi)

Payal Sachanandani
Payal Sachanandani @kitchen_queen_Payal
Dubai

#stf
उड़द की दाल ओर चावल के मिश्रण से बनी गुजराती रेसिपी ढोकला सुबह नाश्ते में या शाम को हल्की फुल्की भूख में बनाकर खाया जा सकता है।

व्हाइट ढोकला (white dhokla recipe in Hindi)

#stf
उड़द की दाल ओर चावल के मिश्रण से बनी गुजराती रेसिपी ढोकला सुबह नाश्ते में या शाम को हल्की फुल्की भूख में बनाकर खाया जा सकता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
2 लोग
  1. 2 कपउड़द की दाल ओर चावल का फरमेन्ट किया हुआ मिश्रण (इडली बैटर)
  2. 2 चम्मचहरी मिर्च ओर अदरक का पेस्ट
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 3/4 चमचईनो फ्रूट नमक
  5. 1 चुटकी लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर
  6. वधार के लिए...
  7. 1 चम्मचराई
  8. 1 चम्मचसफेद तिल
  9. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले जिस बर्तन में ढोकला को स्टीम करना है उस में 2 कप पानी डालकर गर्म करने रख दीजिए। ओर थाली में थोड़ा डालकर चिकना कर लें।

  2. 2

    इडली बैटर में अदरक का पेस्ट, हरीमिर्च, नमक, तेल डालकर मिला दीजिये।अब ईनो फ्रूट नमक डाल कर मिक्स कर दीजिये, ढोकला मिश्रण को चिकनी की गई थाली में डाल दीजिये और एक जैसा फैला दीजिये।

  3. 3

    बर्तन में पानी गर्म हो गया है, बर्तन मे एक जाली स्टेन्ड रख दीजिए उसके ऊपर ढोकला मिश्रण की थाली रख दिजिये ओर उपर से लाल मिर्च पाउडर और काली मिर्च पाउडर को छिड़क दीजिए, और ढोकला को 10 से 15 मिनिट तक मीडियम तेज आग पर पकने दीजिये, 15 मिनिट बाद ढोकला फूला हुआ दिख रहा है इसे गैस से उतार लीजिये, और चाकू की सहायता से ढोकला को टुकड़ों में काट लीजिये.

  4. 4

    ढोकला में तड़का लगाने के लिए, छोटे पैन में तेल डालकर गरम कीजिये, तेल गरम होने पर राई डाल दीजिये, राई तड़कने पर सफेद तिल डाल कर भून लीजिये, तड़के को ढोकला के ऊपर चम्मच से थोड़ा थोड़ा करके चारों ओर डाल दीजिये, ऊपर से हरा धनिया डालकर कर सजा दीजिये. ढोकला को हरे धनिये की चटनी, नारियल की चटनी या चिल्लीसॉस के साथ में सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Payal Sachanandani
Payal Sachanandani @kitchen_queen_Payal
पर
Dubai
I love to cooking,I like to make new dishes for my family .....
और पढ़ें

Similar Recipes