रागी के अप्पे (ragi ke appe recipe in Hindi)

Seema Gupta
Seema Gupta @itsmeseema

रागी के अप्पे (ragi ke appe recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
3 लोग
  1. 1 कटोरीरागी का आटा
  2. 1/5 कटोरीरवा या सूजी
  3. 1गाजर
  4. 1शिमला मिर्च
  5. 1/4 कटोरीमटर
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1प्याज
  8. 1 चम्मचनमक या स्वादानुसार
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च या स्वादानुसार
  10. 1 चम्मचराई
  11. 2 चम्मचतेल
  12. 1/4 चम्मचखाने का सोडा या ईनो
  13. 1/4 कटोरीस्वीट कॉर्न
  14. 1 कटोरीदही
  15. 1/4 कटोरीफूल गोभी
  16. आवश्कता अनुसार सजाने के लिए नरियल, चेरी

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले रागी,ओर रवा ले और दोनो को मिला ले

  2. 2

    अब दही लेकर इसमे मिलाए

  3. 3

    अब कटी हुई सब सब्जीया मिलाए

  4. 4

    अब हरी मिर्च, नमक, सोडा डाल कर मिलाए

  5. 5

    लाल मिर्च पाउडर डाल कर अच्छे से मिलाए

  6. 6

    अब गेस पर राई का तडका तैयार करे, इसके लिए एक पेन मे 1 चम्मच तेल डाल कर गरम करे गुनगुना होने पर राई के दाने डाले तडकने पर इसे घोल मे मिलाए

  7. 7

    अब यह घोल अप्पे बनाने के लिये तैयार है

  8. 8

    गेस पर अप्पे का सांचा रख कर तेल डाले गरम हेने पर मघ्यम आंच कर ले और सभी खनो मे चम्मच से घोल डालेऔर डक दे

  9. 9

    डक कर मघ्यम आंच पर 5 मिनट तक पकाए, और पलट कर 3 मिनट पकाए बीच मे थोडा तेल भी डा सकते हो

  10. 10

    टूथ पिक की सहायता से देख ले यह पक गए हे यह बहुत ही स्पंजी बने है अब परोसने के लिए नरियल से सजाए

  11. 11

    चेरी भी लगा दे और सॉस के साथ गरम गरम परोसे!!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Gupta
Seema Gupta @itsmeseema
पर

कमैंट्स

Similar Recipes