पिज़्ज़ा खीचू चीज़ बॉल (pizza khichu cheese ball recipe in Hindi)

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1बाउल चावल का आटा
  2. 3गुना पानी
  3. 1 चम्मचऔर एक गाना
  4. 1 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  5. स्वादानुसारनमक
  6. आवश्यकतानुसारतेल
  7. आवश्यकतानुसारचीज़ क्यूब
  8. स्वादानुसारचाट मसाला
  9. आवश्यकतानुसारसर्विंग के लिए सॉस
  10. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले पतीले में पानी को उबालने का चिली फ्लेक्सऔर ए गाना हरा धनिया और हरी मिर्च नमक और तेल डालकर बहुत ज्यादा उबाले चावल का आटा धीरे-धीरे इसमें डालें और हल हिलाते भी रहिए ताकि नीचे चिपकना जाए धीरे-धीरे डालने और एक खींचु तैयार करें ऊपर थाली रख कर उसमें पानी डालकर उसे थोड़ी देर तक खींचे को पकाए अच्छी तरह से

  2. 2

    बाउल में निकाल हल्का ठंडा करें अब तेल वाला हाथ करके अच्छी तरह से आटा गुंदे इस तरह से उसे मिस कीजिए जैसे हम आटा को गुंदे अब उस मिश्रण को हाथ में ले छोटे बोल बनाएं उसमें चीज़ क्यूब डालें

  3. 3

    और फिर अच्छी तरह से बोल बना लो फिर इसे चावल के आटे में कोट करके गर्म तेल में धीमी आंच पर ताले चाट मसाला छिडकें सॉस के साथ सर्व करें तो तैयार है हमारे पिज़्ज़ा खींचु बोल जो बच्चों को बहुत ही पसंद आते हैं चीजी चीज़ ज और यमी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes