स्वीट पैन अप्पम (Sweet Pan Appam recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#jpt
बनाने में बेहद आसान स्वीट पैन अप्पम मिनटों में तैयार हो जाते हैं और स्वादिष्ट भी लगते है. बच्चों की छोटी -छोटी भूख के लिए अगर हमें तुरंत झटपट में कुछ बनाना हो, और जो उनके लिए पौष्टिक भी हो; तो बेझिझक, झटपट बनाएं स्वीट पैन अप्पम .

स्वीट पैन अप्पम (Sweet Pan Appam recipe in Hindi)

#jpt
बनाने में बेहद आसान स्वीट पैन अप्पम मिनटों में तैयार हो जाते हैं और स्वादिष्ट भी लगते है. बच्चों की छोटी -छोटी भूख के लिए अगर हमें तुरंत झटपट में कुछ बनाना हो, और जो उनके लिए पौष्टिक भी हो; तो बेझिझक, झटपट बनाएं स्वीट पैन अप्पम .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
  1. 1पका केला
  2. 3/4 कपगेहूँ का आटा
  3. 2-3 चम्मचशुगर पाउडर
  4. 1 कपदूध
  5. आवश्यकतानुसार 2 ड्रॉप वनीला एसेन्स की
  6. आवश्यकतानुसार काजू
  7. 1 चम्मचपिस्ता कतरन
  8. 1/2 चम्मचचॉकलेट का चूरा (ऑप्शनल)
  9. 2-3छोटे चम्मच घी / तेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    एक मिक्सिंग बाउल में आटा डाले और उसमें थोड़ा-थोड़ा दूध डालते हुए लम्सरहित बैटर तैयार कर लें.मिक्सर जार में छिले केले का फाइन पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को आटे वाले बैटर में मिला दें. अपनी पसंद के अनुरूप वनीला एसेंस की बूँद डालें और सबको फेंटकर तैयार कर लें. बैटर की कंसिस्टेंसी चित्र अनुसार रखें, ना ज्यादा पतला और ना ज्यादा गाढ़ा.इस बैटर को सेट होने के लिए 10 मिनट रेस्ट के लिए भी रख सकते हैं.

  2. 2

    अब अप्पन पैन को घी से ग्रीस कर गर्म कर लेंगे और उसके खानों में थोड़ा-थोड़ा चित्र अनुसार बैटर डाल देंगे. ऊपर से दो पार्ट किए हुए काजू लगा देंगे. इसे कवर करके पकाएंगे.

  3. 3

    एक साइड से सुनहरे होने पर हल्का- हल्का घी डालें फिर साइड चेंज कर दूसरे साइड से भी पका लें. हमारे झटपट स्वीट पैन अप्पम रेडी हैं

  4. 4

    तैयार स्वीट अप्पम पर पिस्ता कतरन और चॉकलेट क्रश स्प्रिंकल कर डेकोरेट कीजिए और और इसके स्वाद का आनंद लीजिए |

  5. 5

    नोट••••
    •••अप्पन पैन ना हो तो आप इन्हें फ्लैट तवे पर भी बना सकते हैं.
    ••• शुगर के स्थान पर हनी भी प्रयोग कर सकते हैं.
    •••दूध के स्थान पर पानी भी प्रयोग कर सकते हैं|

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स (41)

Similar Recipes