मिक्स फ्रूट्स श्रीखंड (mixed fruit shrikhand recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#fs
श्रीखंड गुजरात और महाराष्ट्र की फेमस व्यंजन है इसे अलग-अलग फ्लेवर से बनाया जाता है और आम के सीज़न में आम के साथ आम्रखंड भी बनाईं जाती है । आज मैंने ढेर सारे फ्रूटस और ड्राई फूट्रस के साथ श्रीखंड बनाया है ।

मिक्स फ्रूट्स श्रीखंड (mixed fruit shrikhand recipe in Hindi)

#fs
श्रीखंड गुजरात और महाराष्ट्र की फेमस व्यंजन है इसे अलग-अलग फ्लेवर से बनाया जाता है और आम के सीज़न में आम के साथ आम्रखंड भी बनाईं जाती है । आज मैंने ढेर सारे फ्रूटस और ड्राई फूट्रस के साथ श्रीखंड बनाया है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 1/2 लीटरताजा दही
  2. 1बड़ी कटोरी मिक्स फ्रूटस (सेव,केला, अनार दाने, पपीता)
  3. 3 चम्मचपिसी हुई शक्कर या आवश्कता अनुसार
  4. 3 चम्मचबारीक कटा हुआ बादाम, काजू,पिस्ता
  5. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  6. 1 चम्मचकेसर गरम पानी में भिगोया हुआ

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दहीको निकाल ले । एक बर्तन में साफ सूती या मलमल के कपड़े को रखे और दही को उसमेंडाल दे । कपड़े को अच्छी तरह से बांध कर लटका दे। 5-6 घंटे के लिए । दही का सारा पानी निकल जायेगा और गाढ़ा दही हो जाएगा ।

  2. 2

    कपड़े से दही निकाल ले दही एकदम गाढ़ा हो गया है । केसर को गर्म पानी में भिगो कर रख दें ।

  3. 3

    दही में पिसी हुई चीनी और इलायची पाउडर मिलाकर कर अच्छी तरह से मिक्स कर ले और अब इसमे केसर वाला पानी मिला ले ।

  4. 4

    साथ ही बारीकी कटे हुए ड्राई फूट्रस से को भी मिला ले और सभी फ्रूटस को भी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर ले । हमारा मिक्स फ्रूट्स श्रीखंड तैयार है ।

  5. 5
  6. 6

    श्रीखंड को ठंडा कर के सर्व कीजिए । बहुत ही स्वादिस्ट लगती है । और ढेर सारे फूट्स होने के साथ पौष्टिक भी ।

  7. 7

    यदि पहले से गाढ़ा दही है तो श्रीखंड को बहुत ही कम समय में झटपट से तैयार हो जाती है। आप इसे मीठे में भी सर्व कर सकते हैं ।

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes