पिनाटा केक (pinata cake recipe in Hindi)

Bhavya food and snacks vlog
Bhavya food and snacks vlog @Garimabhushan
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
सब के लिए
  1. 150 ग्रामचॉकलेट
  2. आवश्यकतानुसारपिनाटा मोल्ड या गुब्बारा

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चॉकलेट को एक कटोरी मे निकाल लें फिर गैस पर एक कटोरे में पानी भरकर गरम होने के लिए रखे ध्यान रखें।

  2. 2

    जब पानी उबलने लगे तो चॉकलेट बाला कटोरी पानी बाले कटोरे के ऊपर रखें और चॉकलेट को पिघलने दे।

  3. 3

    जब चॉकलेट पिघल जाए तो उसे पिनाटा मोल्ड में अच्छे से फैलाए ।

  4. 4

    फिर मोल्ड को चॉकलेट सेट होने के लिए फि्ज में ५ मिनट के लिये रखें।

  5. 5

    यही पृकृिया तीन बार दोहराये।
    जब मोल्ड पर चॉकलेट की तीन परत चढ़ जाए फिर उसे १५ मिनट के लिए फि्ज में सेट होने दें ।

  6. 6

    अब उसे फि्ज से निकाल कर मोल्ड मे ं से अच्छे से अलग करें याद रहे कि चॉकलेट टूटे नहीं अगर बो टूट रही तो इसका मतलब है कि वह अभी अच्छे से सेट नही हुई।

  7. 7

    अगर अच्छे से सेट हो जाएगी तो टूटेगी नहीं।
    और अच्छे से निकल जाएगी। और आपका पिनाटा केक बनकर तैयार है।

  8. 8

    अब आप इसके अन्दर कोई भी स्पेशल गिफ्ट, केक, अंगूठी आदि जो रखना चाहते है रखें और सरप्राइज दें और मौके को यादगार बना दें ।

  9. 9

    एक बार जरूर ट्राइ करें धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bhavya food and snacks vlog
पर
मुझे खाना बनाना और खिलाना बहुत पसंद है।
और पढ़ें

Similar Recipes