बेसन के लड्डू (besan ke laddu recipe in hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#Diwali2021 बेसन के लड्‌डू बनाने तो बहुत आसान हैं। और सबको बहुत पसन्द भी आते हमारे यहाँ यह त्यौहारों पर मेहमानो के लिये बनाये जाते हैं। मैने यह बिना मेवे के बनाये है क्यो कि मेरे बच्चों को ये बेसन के लड्डू प्लेन वाले यानी बिना ड्राईफ्रूट्स के ही पसन्द आते हैं।

बेसन के लड्डू (besan ke laddu recipe in hindi)

#Diwali2021 बेसन के लड्‌डू बनाने तो बहुत आसान हैं। और सबको बहुत पसन्द भी आते हमारे यहाँ यह त्यौहारों पर मेहमानो के लिये बनाये जाते हैं। मैने यह बिना मेवे के बनाये है क्यो कि मेरे बच्चों को ये बेसन के लड्डू प्लेन वाले यानी बिना ड्राईफ्रूट्स के ही पसन्द आते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
6 स 8 सर्विंग
  1. 2 कपबेसन मोटा वाला
  2. 1/2 कपघी
  3. 2 कपबूरा
  4. 1 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  5. आवश्यकता अनुसार कद्दूकस किया गोला सजाने के लिये
  6. बादाम दरदरा पिसा हुआ

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    कढ़ाही में घी डालेंऔर उसमें बेसन को भी डालें और चलाते हुये अच्छे से भूने लगभग आधा लगेगा इसको भुनने में इसको हल्की गैस पर भुनने दें। इसको सुन्दरा भूरा रंग होने तक भून ले और भुनने की खुशबू आ जाये तो गैस बन्द कर दें।

  2. 2

    इसका रंग हल्का ब्राउन रहना चाहिये । और अब इस मिश्रण को पूरी तरह ठंडा होने दें। अब इसमेंइलायची पाउडर और बदाम पिसा और बूरा मिला लें ' ।

  3. 3

    दोनों चीजों को अच्छी तरह मिला लेने के बाद अपनी हथेलियों का इस्तेमाल कर लड्डू तैयार करें।
    गार्निशिंग के लिए इसके ऊपर आप अपनी मनपसन्द मेवे लगाएं। सर्व करें।
    इन लड्डूओं को आप 15 दिन से 1 महीने तक एयरटाइट डिब्बे में रख सकते हैं। यह जल्दी खराब नहीं होते ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes