चुकंदर का ताजा जूस (chukandar ka taza juice recipe in Hindi)

beenaji
beenaji @cook_30033535

#fs
आज मैंने बनाया है चुकंदर का ताजा और स्वादिष्ट जूस। मैंने सोचा कि अपनी इस स्वादिष्ट जूस की रेसिपी को आप सभी से साझा करूं।

चुकंदर का ताजा जूस (chukandar ka taza juice recipe in Hindi)

#fs
आज मैंने बनाया है चुकंदर का ताजा और स्वादिष्ट जूस। मैंने सोचा कि अपनी इस स्वादिष्ट जूस की रेसिपी को आप सभी से साझा करूं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

7,8  मिनट
2 गिलास
  1. 1बड़े साइज की चुकंदर
  2. 1,1/50 गिलास पानी
  3. 1/2 छोटी चम्मचकाला नमक
  4. 1/4 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  5. 1/8 छोटी चम्मचसादा नमक या स्वादानुसार
  6. 4,5पुदीना की पत्ती
  7. 2,3 चम्मचचीनी या स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

7,8  मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम चुकंदर को धोकर साफ कर लेंगे और फिर हम उसे छिलकर छोटे छोटे टुकड़ों में काट लेंगे और एक मिक्सी जार में डाल देंगे,और साथ में पुदीना की पत्ती को डालकर बारीक पीस कर पेस्ट बना लेंगे।

  2. 2

    उसके बाद हम एक एक गिलास या कटोरी पर मलमल का कपड़ा या कोई भी बारीक कपड़ा रख कर चुकंदर का पेस्ट डाल देंगे और अच्छी तरह से दबाकर सारा रस निकाल लेंगे।

  3. 3

    फिर हम थोड़ा सा पानी डालकर उसे फिर से अच्छी तरह से दबाकर बचा हुआ सारा रस निकाल लेंगे।

  4. 4

    अब हम चुकंदर के जूस में दोनों नमक और काली मिर्च को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे।
    उसके बाद हम गिलास में चीनी को डालकर अच्छी तरह से चम्मच से मिक्स कर लेंगे ताकि चीनी घुल जाए।

  5. 5

    जब चीनी अच्छी तरह से मिक्स हो जाए तो हम चुकंदर के जूस को उसमें मिक्स कर लेंगे और फिर दो से तीन बार गिलास से फैट लेंगे।
    हमारा स्वादिष्ट और पौष्टिक चुकंदर का जूस बनकर तैयार है।

  6. 6

    अब हम कांच के गिलास में डाल उपर से कटे हुए नींबू से गार्निश करें और सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
beenaji
beenaji @cook_30033535
पर

कमैंट्स

Similar Recipes