व्रत का आलू रायता (vrat ka aloo raita recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

व्रत में खाया जाने वाला आलू का रायता खाने के स्वाद को बढ़ाता है कुट्टू से बनी चीजें गरम होती है ऐसे में हम आलू का रायता कुट्टू से बनी चीजों के साथ सर्व करेगे

व्रत का आलू रायता (vrat ka aloo raita recipe in Hindi)

व्रत में खाया जाने वाला आलू का रायता खाने के स्वाद को बढ़ाता है कुट्टू से बनी चीजें गरम होती है ऐसे में हम आलू का रायता कुट्टू से बनी चीजों के साथ सर्व करेगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
3,4 लोग
  1. 2 कपदही
  2. 1/2 कपदूध
  3. 3उबले आलू कटे हुए
  4. 1हरी मिर्च कटी हुई
  5. स्वादानुसारसेंधा नमक
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    आलू का रायता बनाने के लिए सर्वप्रथम आलू को उबाल कर छील ले और काट ले

  2. 2

    दही को बाउल में डालकर फेट ले दूध मिला कर पतला करे

  3. 3

    हरी मिर्च बारीक काट के धनिया पत्ती आप खाते है तो मिलाए भी तो न डाले लेकिन में मिली है

  4. 4

    आलू के कटे टुकड़े राइट के डाले स्वादनुसार सेंधा नमक,लाल मिर्च पाउडर,काली मिर्च पाउडर मिला दे

  5. 5

    रायते को ठंडा करने के लिए फ्रीज में रखे की धनिया पत्ती से गार्निश कर ठंडा ठंडा सर्व करे

  6. 6

    व्रत में स्वादिष्ट ठंडा ठंडा आलू का रायता बनाए खाए और खिलाए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Top Search in

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesVrat Aloo Raita (Potato Yogurt Raita for Fasting)