जिंजर बेसिल ऐले (ginger basil ale recipe in Hindi)

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 00 ग्राम सिरप बनाने के लिए 3अदरक
  2. 5 कपपानी
  3. 2 कपचीनी
  4. 1 चम्मच काला नमक
  5. जिंजर बेसिल बनाने के लिए
  6. 2 चम्मच बनाया हुआ सिरप
  7. 1नींबू का रस
  8. आवश्यकतानुसारनींबू की स्लाइस
  9. आवश्यकतानुसारबेसिल के पत्ते
  10. आवश्यकतानुसारपुदीने के पत्ते
  11. आवश्यकतानुसार आइस क्यूब
  12. आवश्यकतानुसारसोड़ा वॉटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले अदरक के छिलके उतारकर से पानी से धो ले और कपड़े से पोंछ लें फिर उसके बारीक टुकड़े कर ले अब पेन में पानी गरम करें उसमें अदरक के टुकड़े डालें 15 मिनट तक उसे उबाल लें उसके बाद उसे छान ले अब दोबारा पेन में अदरक वाला पानी डालें उसमें चीनी डालें और एक सिरप तैयार करें गाढ़ा होने तक पकाएं

  2. 2

    अब यह सिरप तैयार है हम इसे स्टाल भी कर सकते हैं अब सिर्फ ठंडा होने पर एक क्लास में काला नमक डालें उसमें दो चम्मच सिरप डालें फिर भी दिल के पत्ते डालें पुदीने के पत्ते दाने छोटे-छोटे टुकड़े करके डालें नींबू का रस डालें नींबू की स्लाइस डालें उसने लकड़ी के दस्ते से कुटे अब उसने आइसक्रीम डालें और सोडा वाटर डालें और हेल्दी बेबी ले ले को सॉल्व करें जो बहुत ही टेस्टी ड्रिंक है और हेल्दी भी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes