मलाई मोमोज और स्टीम्ड मोमोज (malai momos aur steamed momos recipe in Hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#str यह मोमोज आजकल पूरे भारत में स्ट्रीट फूड के रुप में बहुत प्रचलित है। इसे काफी लौंग बहुत पसन्द कर रहे हैं।भारतीय तिब्बती और मिलेजुले मसालों और तरीकों का मिश्रण है, लेकिन सामग्री का मेल एक ऐसा स्वादिष्ट स्वाद बनाता है जिसे हर कोई पसंद करता है। आजकल यह बहुत विभिन्न तरीकों से बनाये जा रहे है

मलाई मोमोज और स्टीम्ड मोमोज (malai momos aur steamed momos recipe in Hindi)

#str यह मोमोज आजकल पूरे भारत में स्ट्रीट फूड के रुप में बहुत प्रचलित है। इसे काफी लौंग बहुत पसन्द कर रहे हैं।भारतीय तिब्बती और मिलेजुले मसालों और तरीकों का मिश्रण है, लेकिन सामग्री का मेल एक ऐसा स्वादिष्ट स्वाद बनाता है जिसे हर कोई पसंद करता है। आजकल यह बहुत विभिन्न तरीकों से बनाये जा रहे है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

कुल 70 मिनट
4 से 5 सर्विंग
  1. 2 कपमोमोज के लिए : मैदा
  2. स्वादानुसार नमक
  3. आवश्यक्तानुसारपानी
  4. 4 कपकटी हुई गाजर और पत्ता गोभी और शिमला मिर्च
  5. 1/4 कपकटा हुआ प्याज
  6. 1/4 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  7. 2 बड़े चम्मचतेल
  8. मलाई मोमोज मे बैटर के लिए:
  9. 1 कपहंग कर्ड
  10. 1/2 कपफ्रेश क्रीम
  11. 1 बड़ा चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  12. स्वादनुसारनमक
  13. 1/2 छोटा चम्मचसीजनिंग्स
  14. 1 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  15. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  16. 1 छोटा चम्मचनींबू का रस
  17. 1/4 कपकटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

कुल 70 मिनट
  1. 1

    मोमो की बाहरी परत के लिए: मैदा और एक चुटकी नमक का उपयोग करके आटा गूंथ लें और 30 मिनट के लिए अलग रख दें।

  2. 2

    भरने के लिए: मध्यम आंच पर सब्जियों को तलने के लिए एक कड़ाही में तेल डालें और थोड़ा सा प्याज़ डालें। सब्जियों के ठंडा होने पर काली मिर्च और नमक डालें।

  3. 3

    मोमो शेप: आटे को बराबर भागों में बाँट लें और छोटे-छोटे गोले बनाना शुरू कर दें।
    आटे की लोईयों के छोटी पूरी बना लें और उनके बीच में एक चम्मच फिलिंग भर कर रख दें । किनारों को पतला और बीच में मोटा रखें।
    मोमो को प्लीट्स में मोड़ो। अपनी मनपसन्द शेप दें मैने गोल पोटली की शेप दी है। कुछ लम्बी शेप में बनाये है लम्बे शेप वाले मोमो को केवल स्टीम किया है।

  4. 4

    जब तक आप उन्हें भाप देने के लिए तैयार न हों, तब तक उन्हें गीले किचन टॉवल से ढक दें।
    स्टीमिंग के लिए: कुकर या कढ़ाई में पानी उबाल लें.। अब मैने एक छलनी ली है जिसको ग्रीस कर लियाऔर उसमें मोमोज के बीच थोड़ी जगह लगाकर रखें।
    छलनी को कढ़ाई या बर्तन के ऊपर रखें और ढक दें। मोमोज को स्टीम होने तक चैक करते रहें.

  5. 5

    एक बार जब बाहरी परत रंग बदलना शुरू कर देती है और चिपचिपी नहीं लगती, तो इसका मतलब है कि वे तैयार हैं।
    अब इन्हें क्रिस्पी होने के लिए फ्राई करें.
    और मैने कुछ मोमोज लम्बे वाले स्टीम्ड ही छोड़े हैं।

  6. 6

    मलाई मोमोज के लिये :
    एक बाउल में दही और फ्रेश क्रीम सारे मसाले मिला लें और फिर मोमोज को इसमें डालें और सुनिश्चित करें कि वे बैटर में अच्छी तरह से कोट हो जायें ।
    थोड़ा हरा धनिया छिड़कें और वे परोसने के लिए तैयार हैं!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes