गोभी आलू मटर की सब्जी (gobi aloo matar ke sabzi recipe in Hindi)

Tonishqua Issrani
Tonishqua Issrani @tani123
शेयर कीजिए

सामग्री

45-50 मिनट्स
3-4 लोग
  1. 3-4मीडियम आलू
  2. 1बड़ा गोभी का फूल
  3. 1टुकड़ा अदरक
  4. 5-6लहसुन की कली
  5. 4-5हरी मिर्ची
  6. 1 कटोरीमटर
  7. 2बड़ा प्याज़ बारीक कटा हुआ
  8. 2मीडियम टमाटर
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्ची
  11. 1/2 चम्मचहल्दी
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  14. स्वादानुसार, नमक
  15. आवश्यकतानुसार पानी
  16. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  17. 1/2 चम्मचजीरा
  18. 1 चुटकीहींग
  19. 1/2 चम्मचकलौंजी

कुकिंग निर्देश

45-50 मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले तो गोभी को काट कर एक बड़े बर्तन में गरम पानी से साफ कर ले

  2. 2

    अब गोभी और आलू को फ्राई कर दे

  3. 3

    अब पैन में कड़वा तेल ले उसमे कलौंजी जीरा हींग डाले और फिरज़ीरा कलौंजी चटकने के बाद बारीक काट प्याज़ डाले

  4. 4

    जब प्याज़ गोल्डन ब्राउन हो जाये तो अदरक लहसुन हरी मिर्च का पेस्ट डाल और फिर पिसा हुआ टमाटर डाले और साथ ही धनिया पाउडर,गरम मसाला,नामक,हल्दी डाले।

  5. 5

    जब ये टमाटर अचे से भून जाए तो इसमें पहले मटर और आलू डाले और 2 मिनट्स तक के बाद गोभी डाले

  6. 6

    जब गोभी आलू पूरा मसले में लिपट जाए तो कसूरी मेथी डेल और ज़रूरत के हिसाब से पानी डेल 2-3 मीन धीमी आंच पे ढक कर पकाये

  7. 7

    ढाबा स्टाइल सब्जी रेडी
    रोटी,पराठे या डाल चावल में साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Tonishqua Issrani
पर

Similar Recipes