आलू गोभी मटर की सब्जी (Aloo gobhi matar ki sabzi recipe in hindi)

Sarita Singh
Sarita Singh @cook_12118944
Azamgarh Uttar Prsdesh
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोफूल गोभी
  2. 2आलू कटे हुए
  3. 1 कटोरी मटर
  4. 2प्याज
  5. 5लहसुन की कली
  6. 2 साबुत लाल मिर्च
  7. 1तेजपत्ता
  8. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला
  11. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 2 बड़े चम्मच सरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    फूलगोभी को पानी से धोकर फूल तोड़ लें आलू का छिलका निकाल कर मेटे टुकडों में काटे ।कढा़ई मे तेल गरम करे गोभी के फूल को डालकर गोल्डन तल कर निकाल ले ऐसे ही आलू तल कर निकाल लें।

  2. 2

    आलू तल कर निकालने के बाद कढा़ई मे तेजपत्ता लाल मिर्च जीरा डालें ।

  3. 3

    लहसुन अदरक व प्याज डालकर भूने ।बीच बीच मेम थोड़ा थोड़ा पानी डालकर प्याज के पकाए ।

  4. 4

    प्याज जब अच्छे से गल जाए तब मटर डालकर भूने।सभी मसालों को अक कटोरी में डालकर पानी डालकर मिलाए कढा़ई में डालें।

  5. 5

    नमक स्वादअनुसार डालें टमाटर डालकर भूने एक कटोरी पानी डालकर ढ़क कर पकाए।

  6. 6

    आलू व गोभी जब गल जाए तब चावल, रोटी,पराठा के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sarita Singh
Sarita Singh @cook_12118944
पर
Azamgarh Uttar Prsdesh

कमैंट्स

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesAloo Gobi Matar Sabzi (Potato, Cauliflower, and Pea Curry)