दालमा (dalma recipe in Hindi)

Jyoti Raj
Jyoti Raj @jyoti1989

#POM #str #diwali2021 #bfr #du2021 ओरिसा की बेहद लोकप्रिय सब्जी दालमा

दालमा (dalma recipe in Hindi)

#POM #str #diwali2021 #bfr #du2021 ओरिसा की बेहद लोकप्रिय सब्जी दालमा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 minutes
4 log
  1. 4आलू
  2. 2 परबल
  3. 3टमाटर
  4. 2बैंगन
  5. 1कच्चा पपीता,
  6. 100 ग्रामकद्दू
  7. 2 चम्मचतेल
  8. 1 छोटी चम्मचहल्दी,
  9. स्वादनुसार, नमक
  10. 1 छोटी चम्मचजीरा
  11. 1 छोटी चम्मचसब्जी मसाला,
  12. 1/2 छोटी चम्मच गरम मसाला,
  13. 1/2छोटी चम्मच,घी
  14. 4हरा मिर्च
  15. 2इंच, अदरक
  16. 100 ग्रामचना दाल
  17. 50 ग्रामअंकुरित मटर

कुकिंग निर्देश

20 minutes
  1. 1

    सबसे पहले सारी सब्जी को काट कर अच्छे से साफ करले अब चना दाल और मटर को 2 सिटी

  2. 2

    लगा ले दाल में आवश्यकता अनुसार पानी डालें साथ ही एक छोटी चम्मच हल्दी और स्वाद अनुसार नमक डालकर प्रेशर कुकर को गैस पर चढ़ा दे अब एक पैन ले और उसमें दो चम्मच सरसों तेल डालें जब तेल गर्म हो जाए तब उसमें सबसे पहले आलू को भूने साथ ही परवल भी डालकर भूने जब आलू परवल लाल हो जाए तब उसमे सारी सब्जी को डालकर मिला ले और अचछे से भूनते हुए पकाएं, साथ ही हल्दी और नमक डाल दे,

  3. 3

    अब एक छोटी सी पैन ले उसमे 2 चम्मच घी डाले जब घी अच्छे से गर्म हो जाए तब उसमे जीरा,हींग, तेजपत्ता और हरी मिर्च डाले, तब इसे सब्जी में मिला ले

  4. 4

    जब सारी सब्जी अच्छे से पक जाए तब उसमे अदरक कद्दूकस करके डाले साथ ही टमाटर किस कर डाले, फिर सब्जी मसाला डालकर अच्छे से भूने, अब डाल को सब्जी में डाले और अच्छे से मिलाएं, और 10 मिनिट पकाएं अब अंत में गरम मसाला डाले और गैस बंद कर ले,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Raj
Jyoti Raj @jyoti1989
पर

Similar Recipes