मिक्सचर नमकीन

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#EC
#Week4 होली के रंग
होली के त्योहार में काफी कुछ डिश बनते है इसमें मिक्सचर नमकीन भी बहुत खास है। मैने भी इसे बनाया है, पोहा और मूंगफली के साथ इसमें मैने इसमें मसाले भी डाले हैं। ये नमकीन खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है और इसे बनाना भी बहुत आसान है। आप भी इसे जरूर ट्राई करें।

मिक्सचर नमकीन

#EC
#Week4 होली के रंग
होली के त्योहार में काफी कुछ डिश बनते है इसमें मिक्सचर नमकीन भी बहुत खास है। मैने भी इसे बनाया है, पोहा और मूंगफली के साथ इसमें मैने इसमें मसाले भी डाले हैं। ये नमकीन खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है और इसे बनाना भी बहुत आसान है। आप भी इसे जरूर ट्राई करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
8 से 10 लोग
  1. 2 कपमूंगफली रोस्ट की हुई
  2. 3 कपपोहा (चिड़वा)
  3. 7-8हरी मिर्च स्लीट की हुई
  4. 1 टेबल स्पूनकरी पत्ता
  5. 1 कपपापड़ी नमकीन
  6. 1 लीटररिफाइंड तेल आवयश्कता अनुसार
  7. 1 टी स्पून पीसी चीनी
  8. 1/2 टी स्पून अमचूर पाउडर
  9. 1 टी स्पूननमक
  10. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 टेबल स्पूनचाट मसाला
  12. 1 टी स्पूनजीरा पाउडर
  13. 1 टी स्पूनकाला नमक पाउडर

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सभी सामग्री को निकाल ले गैस ऑन करे और कड़ाही रखे ऑयल डाले गर्म करें। अच्छे से गर्म हो जाए तो मूंगफली डाले। मूंगफली चटकने लगे और भून जाए तब इसे स्टेनर में निकाले और बड़े परात में निकाले।

  2. 2

    हरी मिर्च और करी पत्ता को स्टेनर में रखें और इसे फ्राई करे ये क्रिस्पी हो जाय तब इसे निकाले। अब गर्म ऑयल में थोड़ा पोहा डाले और इसे भी फ्राई कर निकाले, इसी तरह सारे पोहे फ्राई करे।

  3. 3

    पोहा को स्टेनर में निकाले जिससे इसका एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाय अब इसे भी मूंगफली वाले बर्तन में डाले। सभी को एक बड़े परात में रखे, अब इसमें सारे मसाले, नमक और चीनी पाउडर को मिलाए।

  4. 4

    अब इसमें रेडीमेड नमकीन को भी डाले और सभी को अच्छे से मिक्स करे। तैयार है स्वादिष्ट मिक्सचर नमकीन। इसे किसी साफ एयर टाइट कंटेनर में रखे और होली में गेस्ट को सर्व करे।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes