लौकी का कोफ्ता (LAUKI KA KOFTA RECIPE IN HINDI)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटे
4 लोग
  1. 1लंबी वाली लौकी
  2. 3प्याज मीडियम साइज़ का
  3. 2लहसुन साबुत
  4. 1 इंचअदरक टुकड़ा
  5. 6हरी मिर्च बारीक कटी
  6. 2टमाटर
  7. 2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  8. 2 चम्मच धनिया पाउडर
  9. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  10. 2 चम्मचगरम मसाला
  11. 2 चम्मच हल्दी पाउडर
  12. 2 चम्मचबेसन
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 छोटी चम्मचकश्मीरी मिर्च
  15. 1 चम्मचपुदीना पाउडर
  16. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  17. आवसकता अनुसारगार्निश के लिए धनिया पत्ती
  18. आवश्यकतानुसारफ्राई करने को तेल

कुकिंग निर्देश

1घंटे
  1. 1

    लौकी को कद्दूकस की और एक छन्नी में पानी निकलने को रखे फिर लौकी को एक कॉटन कपड़े में रखे और दबा दबा कर उसका एक्स्ट्रा पानी अच्छे से निकल ले और किसी बड़े बर्तन में रखे

  2. 2

    1प्याज,अदरक,लहसुन और टमाटर का पेस्ट तैयार करे बचे 2 प्याज़ को बारीक कट करे

  3. 3

    कद्दूकस किए लौकी में बेसन 1टी स्पून हल्दी,1 टी स्पून लाल मिर्च,कटी हरी मिर्च,नमक,थोड़ा सा धनिया पाउडर डाले और अच्छे से मिक्स करे थोड़ी सी धनिया पत्ती,पुदीना पाउडर भी डाले और अच्छे से मिक्स करें

  4. 4

    अब इसके छोटे छोटे बॉल बना ले

  5. 5

    अब पैन में तेल गर्म करे और सारे कोफ्ते को फ्राई करे,दो टेबल स्पून तेल छोड़कर एक्स्ट्रा तेल निकल ले उसमे प्याज़ डाले और गोल्डन ब्राउन करे

  6. 6

    अब उसमे मसाले का पेस्ट डाले और भुने और सभी मसाले (गर्म मसाला) छोड़कर और भुने मसाले जब तेल छोड़ने लगे तब कसूरी मेथी डाले, गर्म मसाला भी डाल दे,नमक और कश्मीरी मिर्च डाल कर दो कप पानी डाल कर उसे 5 मिनट पकने दें और गैस बन्द कर दे अब सारे कोफ्ते उसमे डाल दे, हरे धनिया से गार्निश कर सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

कमैंट्स

Similar Recipes