जाड़ो की लाल मिर्च, तिल की खट्टी मीठी चटनी

kavita goel
kavita goel @kavigoel
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
इच्छानुसार लोग
  1. 2 चम्मचकच्ची मूंगफली के दाने
  2. 1 टेबलस्पूनसफेद तिल
  3. 3लाल मिर्च या अपने स्वाद अनुसार
  4. 20-22करी पत्ते हरे
  5. आधी चम्मच जीरा
  6. 2 चुटकीहींग
  7. 1 टेबलस्पूनरिफाइंड तेल
  8. नमक स्वाद अनुसार
  9. थोड़ा सा स्वाद अनुसार गुड़
  10. आधी कटोरी इमली के गुदे का पानी
  11. 1 चुटकीराई

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले इमली के गूदे को गर्म पानी में डालकर हाथ से मसल मसल कर छलनी में छानकर उसका जूस निकाल लेंगे जूस निकालकर एक तरफ रख देंगे।

  2. 2

    अब एक पैन में घी डालकर हींग, जीरा
    और एक चुटकी राई डालकर उसमें करी पत्ता डालकर भूनेंग, फिर उसमें लाल मिर्च, तिल और मूंगफली के दानों को भूनेंगे।

  3. 3

    अब इन सब को हल्का ठंडा करने पर मिक्सी के जार में डालेंगे और उसमें इमली का पानी,गुड़ और नमक डालकर मिक्सी में पीस लेंगे।

  4. 4

    अब हमारी खट्टी मीठी, चटपटी, चटनी तैयार है। इसको हम पराठे के साथ ऐसे ही खा सकते हैं बहुत स्वादिष्ट लगती है। जाड़ो में फायदेमंद भी है।
    इसमें हमें सुखी लाल मिर्ची डालनी है। क्योंकि इसका स्वाद अलग आता है। इस चटनी को पकोड़ो के साथ भी खाया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
kavita goel
kavita goel @kavigoel
पर

Similar Recipes