तिरंगा चटनी(tiranga chatni recipe in hindi)

kavita goel
kavita goel @kavigoel

#RP

शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
इच्छा अनुसार
  1. हरी चटनी के लिए- ढाई सौ ग्राम हरा धनिया साफ किया हुआ
  2. 4-5हरी मिर्च
  3. 4-5लहसुन की कलियां
  4. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  5. नमक स्वाद अनुसार
  6. 3-4 चुटकीहींग
  7. 1नींबू का रस या स्वाद अनुसार
  8. आधी चम्मच जीरा
  9. लाल चटनी के लिए- दो लाल टमाटर
  10. 1प्याज
  11. आधी चम्मच गरम मसाला पाउडर
  12. आधी चम्मच जीरा
  13. 2 चुटकीहींग, नमक स्वाद अनुसार
  14. 1-2साबुत लाल मिर्च
  15. सफेद चटनी के लिए- आधा पानी वाला नारियल
  16. 2-3 चम्मचमूंगफली के दाने
  17. 1 चम्मचचने की दाल भीगी हुई 1 से 2 घंटा
  18. 1 चम्मचउड़द की धुली दाल भीगी हुई 1 से 2 घंटा
  19. 10-12करी पत्ते
  20. नमक स्वाद अनुसार
  21. 1-2हरी मिर्च
  22. सफेद चटनी के छौंक के लिए- एक लाल मिर्च साबुत
  23. आधी चम्मच सरसों
  24. आधी चम्मच रिफाइंड, 4,5 करी पत्ते

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हरी चटनी का सारा सामान मिक्सी के जार में डालकर बारीक पीस लेंगे और उसे एक बाउल में निकाल लेंगे।

  2. 2

    लाल चटनी के लिए टमाटर, प्याज और सारी सामग्री मिक्सी के जार में डालकर बारीक पीस लेंगे उसे भी एक बाउल में निकाल लेंगे।

  3. 3

    अब सफेद चटनी के लिए नारियल काटकर, हरी मिर्च, चना दाल और उड़द दाल, नमक और करी पत्ता डालकर बारीक पीस लेंगे अब उसे 1 बाउल में निकालेंगे और एक चमचे में छौंक के लिए रिफाइंड गर्म करके सरसों,लाल मिर्च तोड़ कर और करी पत्ता डालकर छौंक बनाकर सफेद चटनी के ऊपर डालेंगे।

  4. 4

    इस प्रकार हमारी तीनों तिरंगा चटनी तैयार हैं। अब लंच और डिनर में इसको सर्व करेंगे।
    इन चटनी को फ्रिज में 7 से 8 दिन स्टोर कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kavita goel
kavita goel @kavigoel
पर

Similar Recipes