लौकी चने दाल की सब्जी (lauki chane dal ki sabzi recipe in Hindi)

Mrs.Chinta Devi
Mrs.Chinta Devi @Aradhya18
Bihar

#sp2021 #pom छठ पूजा पर्व मे कद्दू या लौकी विशेष महत्व रखता है। प्रथम दिन ही नहान खान रस्म मे लौकी की सब्जी के साथ चावल बनाया जाता है। और उसके बाद वाले दिन से पूजा के लिए उपवास रखी जाती है।

लौकी चने दाल की सब्जी (lauki chane dal ki sabzi recipe in Hindi)

#sp2021 #pom छठ पूजा पर्व मे कद्दू या लौकी विशेष महत्व रखता है। प्रथम दिन ही नहान खान रस्म मे लौकी की सब्जी के साथ चावल बनाया जाता है। और उसके बाद वाले दिन से पूजा के लिए उपवास रखी जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1लौकी बारीक कटी हुई
  2. 200 ग्रामचने का दाल (रात भर पानी मे भिगोय हुए या 3-4 सिटी कूकर मे उबले हुए)
  3. 2सूखी लाल मिर्च
  4. 1/2 चम्मचहल्दी
  5. 1बड़ी चम्मच तेल
  6. 1/2 चम्मचमेथी दाना
  7. 2 बड़ी चम्मच धनिया पाउडर
  8. 1बड़ी चम्मच जीरा पाउडर
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक पैन मे तेल गर्म करे और उसमे मेथी दाना, लाल सूखी मिर्च डाले। थोड़ी देर चलाये फिर उसमे कटी लौकी और उबले या भिगोये चने के दाल डाले और अच्छे से मिलाये। अब नमक, हल्दी और बाकी सारे मसाले डाले और थोड़ा पानी डालकर कुछ देर भुने।

  2. 2

    मसाले अच्छी तरह से भुन जाए तब जरूरत के अनुसार पानी डाले जिससे लौकी अच्छी तरह पक जाए जब पानी सुख जाए (आप चाहे तो ग्रेवी वाली भी बना सकते है) और अच्छी तरह से पक जाए तब गैस बन्द करे । आप इसे सर्विंग प्लेट में निकाल ले और सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mrs.Chinta Devi
Mrs.Chinta Devi @Aradhya18
पर
Bihar
Cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes