मखाना एपल खीर (makhana apple kheer recipe in Hindi)

Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214

# make it fruity
# सेब और मखाने से बनाए टेस्टी खीर

मखाना एपल खीर (makhana apple kheer recipe in Hindi)

# make it fruity
# सेब और मखाने से बनाए टेस्टी खीर

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३०_ मिनटस
४_५
  1. 11/2 लीटर फूल क्रीम मिल्क
  2. 100 ग्राम मखाने
  3. 1कटोरी चीनी स्वादानुसार
  4. 1/4 चम्मच इलायची पाउडर
  5. 2 सेब
  6. 2 चम्मच पीसी हुई चीनी
  7. 1/2 चम्मचदालचीनी पाउडर
  8. आवश्यकतानुसारकाजू,बादाम और पिस्ता गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

३०_ मिनटस
  1. 1

    फूल क्रीम मिल्क को गाढ़ा होने तक लगातार चलाते हुए पकाएं फिर उसमें स्वादानुसार चीनी और इलायची पाउडर मिलाकर रोस्टेड मखाने मिलाकर पकाएं कुछ मखाने को बारीक पीसकर मिला लें

  2. 2

    सेब को छिलकर छोटे छोटे पिसेस में काट लें और मखाने को रोस्ट कर लें फिर मखाने को दूध के साथ पका कर मखाने की खीर को ठंडी होने दें ।

  3. 3

    कटे हुए सेब के टुकड़े को पीसी हुई चीनी के साथ पकाएं फिर दालचीनी पाउडर मिलाकर रखें फिर मखाने की खीर में एप्पल मिक्स कर लें

  4. 4

    तैयार एपल मखाने की खीर को सरवींग बाउल में निकाल कर कटे हुए पिस्ता बादाम से गार्निश करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214
पर

Similar Recipes