क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज (Crispy French Fries recipe in Hindi)

Rimple Kataria
Rimple Kataria @cook_15459146

#मील1
#पोस्ट2
#स्टार्टर्स/स्नैक्स

क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज (Crispy French Fries recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#मील1
#पोस्ट2
#स्टार्टर्स/स्नैक्स

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 सर्विंग
  1. 2-3आलू
  2. 5-6 कपपानी-धोने केे लिए और घोल बनाने के लिए
  3. 1/4 कपचावल का आटा
  4. 1/4 कपमैदा
  5. 1/4 कपकॉर्न फ्लौर
  6. नमक स्वादानुसार
  7. 200 ग्रामतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलूओं को धो कर उसका छिलका उतार ले।

  2. 2

    उसके बाद लंबे पतले पतले पीस में काट ले।

  3. 3

    एक बर्तन में पानी डाल दे और आलूओं को काटने के बाद पानी में डालते जाए इससे आलू काला नही होगा और फ्रेंच फ्राइज अछे बनेंगे।पानी मे 5-10 मीन तक आलूओं को भिगो कर रख दे

  4. 4

    आलुओ के स्टार्च वाले पानी को निकाल दे।साफ पानी डाल दे।

  5. 5

    अब दूसरे बर्तन में मैदा, कॉर्न फ्लौर और चावल के आटे का घोल तैयार कर लीजिए।घोल ज्यादा पतला नही होना चाहिए।

  6. 6

    अब थोड़े से आलू स्लाइसेस डाल दीजिए।अच्छे से कोट करिये

  7. 7

    अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें।

  8. 8

    अब एक एक आलू के पीस को घोल में दिप करके तेल में डालते जाए।

  9. 9

    अब मध्यम आंच पर हल्का फ्राई होने तक पकाएं क्योंकि इसे क्रिस्पी बनाने के लिए हमे इसे एक बार और तलना है।अब इसे तिषु पेपर पर निकाल ले ताकि जो भी एक्स्ट्रा ऑइल है वो निकल जाए।फिर उसे ठंडा होने दे।

  10. 10

    फिर से तेल को गरम करे फ्रेंच फ्राइज को मध्यम आंच पर गोल्डन फ्राई होने तक डीप फ्राई करे।

  11. 11

    फिर उसे तिषु पेपर पर निकाल ले और उसे फैला कर उस पर हल्का सा चाट मसाला,काली मिर्च पाउडर और नमक छिडक दे।

  12. 12

    हमारी क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज बनकर तैयार है।अब इसे टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rimple Kataria
Rimple Kataria @cook_15459146
पर

कमैंट्स

Similar Recipes