एप्पल पुडिंग (apple pudding recipe in Hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#makeitfruity
आज की मेरी रेसिपी एप्पल पुडिंग है। इसमें एप्पल ब्रेड और गुड़ का समावेश है और साथ में क्रीम और मक्खन भी है। यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट है और इसे बनाना बहुत सरल है

एप्पल पुडिंग (apple pudding recipe in Hindi)

#makeitfruity
आज की मेरी रेसिपी एप्पल पुडिंग है। इसमें एप्पल ब्रेड और गुड़ का समावेश है और साथ में क्रीम और मक्खन भी है। यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट है और इसे बनाना बहुत सरल है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
२ लोग
  1. 2सेव
  2. 2 चम्मचमक्खन
  3. 2 चम्मचकटा हुआ गुड़
  4. 2 चम्मचक्रीम

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सेव को छीलकर छोटे टुकड़े कर लें

  2. 2

    अब सेवर को आधा कप पानी में डालकर उबालने रख दें

  3. 3

    जब सेव गर्ल चाइल्ड तब आप उसमें क्रीम डाल दें और उसे मिक्स होने दें

  4. 4

    जब एप्पल एकदम गल जाए और क्रीम के साथ मिक्स हो जाए तब आप गैस बंद कर दें

  5. 5

    अब एक पैन में मक्खन को गर्म करें

  6. 6

    जब मक्खन घर जाए तब आप उस में गुड़ डालें और उसे गलने दें

  7. 7

    जब गुड पूरा मिक्स हो जाए तब आप उसमें ब्रेड के टुकड़े करके डाल दें और ध्यान रखें कि सारी ब्रेड कैरेमलाइज्ड हो जाए

  8. 8

    अब आप गैस बंद कर दें और उसे ठंडा होने दें।
    फिर एक बाउल में पहले आप ब्रेड का लेयर करें और उसके ऊपर एप्पल का लेयर करें

  9. 9

    अब आप इससे फ्रिज में रख दें और ठंडा होने दें फिर निकालकर दोनों भाग को एक साथ लेकर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

Similar Recipes