होलव्हीट आलमंड स्टिक्स (whole wheat almond sticks recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#2022
#week 2
#wheatflour
आज मैंने आलमंड कुकीज बनाई जो स्टिक्स की शेप में है। हमारे यहां मार्केट में ये कुकीज मिलती है ,तो मैंने उसी से इंस्पायर होकर ये आलमंड स्टिक्स गेहूं के आटे से बनाई है जो हेल्थी तो है ही घर पर बनी होने से हाइजिन भी है, और स्वाद में भी बिल्कुल मार्केट की कुकीज़ के जैसी बनी है।
सबसे खास बात घर की बेसिक सामग्री से बनी हुई है तो जब भी मन चाहे तब बना सकते हैं। अगर आपको ये रेसिपी पसंद आए तो बनाकर मुझे cooksnap जरूर करें।

होलव्हीट आलमंड स्टिक्स (whole wheat almond sticks recipe in Hindi)

#2022
#week 2
#wheatflour
आज मैंने आलमंड कुकीज बनाई जो स्टिक्स की शेप में है। हमारे यहां मार्केट में ये कुकीज मिलती है ,तो मैंने उसी से इंस्पायर होकर ये आलमंड स्टिक्स गेहूं के आटे से बनाई है जो हेल्थी तो है ही घर पर बनी होने से हाइजिन भी है, और स्वाद में भी बिल्कुल मार्केट की कुकीज़ के जैसी बनी है।
सबसे खास बात घर की बेसिक सामग्री से बनी हुई है तो जब भी मन चाहे तब बना सकते हैं। अगर आपको ये रेसिपी पसंद आए तो बनाकर मुझे cooksnap जरूर करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपघर का बना बटर
  2. 1 कपपाउडर शुगर
  3. 1.5-2 कपगेहूं का आटा
  4. 3/4 कपआलमंड दरदरे कुटे हुए या बारीक कटे हुए
  5. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  6. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  7. 1/4 चम्मचनमक (ऑप्शनल)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सारी सामग्री को एकत्रित करें। मिक्सिंग बाउल में बटर, नमक और शुगर पाउडर डालकर व्हिस्कर से क्रीमी टेक्सचर आने तक व्हिस्क करें।

  2. 2

    अब इसमें आधे कुटे हुए बादाम, इलायची पाउडर और बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिलाएं। अब थोड़ा थोड़ा आटा डालते हुए सॉफ्ट आटा रेडी करें।(हल्के हाथों से ही आटे को मिक्स करें)और 15-20 मिनिट के लिए फ्रिज में रख दें। बेकिंग ट्रे में बटर पेपर लगाकर ग्रीस करें।

  3. 3

    ओवन को 180* पर 10 मिनिट के लिए प्री हीट होने रखें।अब फ्रिज से आता निकाल कर एक बड़ी लोई बनाकर बटर पेपर पर रखकर हाथों से चौकोर फैला लें और ऊपर से बादाम स्प्रिंकल करके एक बार बेलन चला दें जिससे सारे बादाम अच्छी तरह चिपक जाएं।

  4. 4

    अब इनकी पतली पतली स्ट्राइप्स काट लें और बेकिंग ट्रे में रखकर 20-25 मिनिट तक 180* पर बेक करें।(बेकिंग का टेंपरेचर और टाइम आपके ओवन के हिसाब से सैट करें)25 मिनिट बाद भी अगर कुकीज़ सॉफ्ट है तो थोड़ी देर और बेक करें।

  5. 5

    ओवन से निकाल कर वायर रैक पर रखकर ठंडा करें और एअरटाइट कंटेनर में स्टोर करें,और चाय या कॉफी के साथ एंजॉय करें।

  6. 6

    ये मैंने मार्केट से ली है, बताइए बिल्कुल ऐसी ही बनी दिख रही है ना।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes