ड्राई फ्रूट्स डोनट कुकीज (dry fruits donut cookies recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#ws4
#week4
#cookies
अगर आप बेकरी वाली कुकीज खाने के शौकीन हैं तो क्यू ना इस बार इन्हें घर पर बनाया जाए वो भी बिना मैदा के व्हीट फ्लोर से। आटे से बनी होने के कारण ये हेल्दी भी होती हैं और मार्केट से सस्ती भी पड़ती है।
तो क्यों ना आगे से घर में ही ये कुकीज बनाई जाए।

ड्राई फ्रूट्स डोनट कुकीज (dry fruits donut cookies recipe in Hindi)

#ws4
#week4
#cookies
अगर आप बेकरी वाली कुकीज खाने के शौकीन हैं तो क्यू ना इस बार इन्हें घर पर बनाया जाए वो भी बिना मैदा के व्हीट फ्लोर से। आटे से बनी होने के कारण ये हेल्दी भी होती हैं और मार्केट से सस्ती भी पड़ती है।
तो क्यों ना आगे से घर में ही ये कुकीज बनाई जाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपआटा
  2. 1/3 कपपाउडर शुगर
  3. 1/2 कपसॉफ्ट बटर
  4. 1/2 कपबारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स (काजू, पिस्ता, बादाम, अखरोट)
  5. 2-3 चम्मचदूध
  6. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  7. 1 चम्मच बेकिंग पाउडर
  8. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  9. 1/4 छोटी चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सारी सामग्री को एकत्रित करें। बेकिंग ट्रे को ग्रीस करके इसमें बटर पेपर लगाएं और ओवन को 180* पर 10 मिनिट के लिए प्री हीट होने रखें। मिक्सिंग बाउल में बटर, चीनी और नमक डालकर व्हिस्कर से क्रीमी टेक्सचर आने तक व्हिस्क करें।

  2. 2

    अब इसमें आधे ड्राई फ्रूट्स और इलायची पाउडर डालकर मिलाएं। आटा, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा को छानकर डालें और हलके हाथों से मिलाएं। अगर जरूरत लगे तो थोड़ा थोड़ा दूध डालते हुए dough रेडी करें।

  3. 3

    अब इस मिश्रण से बड़ी सी बॉल बनाकर इसे थोड़ा मोटा बेल लें। राउंड शेप के कुकी कटर या कटोरी से कट करें।अब बीच में आइसिंग नोजल से भी कट करें।(चित्रानुसार)

  4. 4

    अब सभी कुकीज़ पर दूध की ब्रशिंग करें और ऊपर से कटे हुए ड्राई फ्रूट्स लगाएं। बेकिंग ट्रे में अरेंज करके रखें और प्री हीट ओवन में 180* पर 15-20 मिनिट तक बेक करें।

  5. 5

    ठंडा होने के लिए वायर रैक पर रखें। इसी तरह सारी कुकीज़ बेक करें। एयरटाइट कंटेनर में भरकर स्टोर करें और चाय कॉफी या दूध के साथ एंजॉय करें।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes