चुङा का पोहा (chuna ka poha recipe in Hindi)

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
4लोगों के लिए
  1. 250 ग्रामचुङा
  2. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  3. आवश्यकतानुसार बीन,
  4. 1 छोटा टुकड़ा गाजर,
  5. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा हरा मटर,
  6. आवश्यकतानुसारबादाम थोड़ा सा
  7. 1 चम्मचसरसों का दाना
  8. 2हरी मिर्च
  9. स्वादानुसारनमक
  10. आवश्यकतानुसार सरसों का तेल
  11. 1/2 चम्मचहल्दी
  12. 1 चम्मचमैगी मसाला

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चुङा को पानी में डाल कर अच्छी तरह से धौ लें ।फिर एक कडाही में तेल डालकर गरम हो ने दें ।फिर उसमें सरसों का दाना डाले।

  2. 2

    फिर बादाम डाले ।हल्का सा फ्राई करें
    फिर कटा हुआ प्याज़ डालकर थोड़ी देर के लिए भुन लें फिर उसमें सभी कटी हुई मिक्स सब्जियां को डालकर हल्का सा भुन लें ।

  3. 3

    फिर उसमें नमक और हल्दी डाले ।मैगी मसाला को भी डालकर अच्छी तरह से मिला लें फिर धौया हुआ चुङा डाल कर अच्छी तरह से मिला लें ।जब चुङा अच्छी तरह से भुन जाए तो उसमें बारीक कटा हुआ धनिया का पत्ता डाले।

  4. 4

    चुङा का पोहा अब बिलकुल तैयार हैं ।ये बहुत मजेदार लगता है ।आप इसे गरमा गरम खाये ।ये बहुत हैल्दी नाश्ता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes