वेजी तुवर डोनट्स (veggie tuvar donuts recipe in Hindi)

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#2022#W5

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 चम्मचपत्ता गोभी
  2. 1 चम्मचफूलगोभी
  3. 1 चम्मचगाजर
  4. 2 चम्मचप्याज
  5. आवश्यकतानुसार तुवर दाल दरदरी उबली हुई
  6. 1/2बाउल पोहे भिगोए हुए
  7. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचअदरक मिर्च लहसुन की पेस्ट
  9. 1 छोटी चम्मचसोया सॉस
  10. आवश्यकता अनुसार रोटी के क्रम्बल्स
  11. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  12. आवश्यकतानुसारसर्विंग के लिए केचप और मेयोनेज़
  13. 1/2 चम्मच काली मिर्च का पाउडर
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. आवश्यकतानुसारनींबू का रस
  16. 3 चम्मचसूजी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में पत्ता गोभी फूलगोभी को कद्दूकस कर ले गाजर को भी कर ले प्याज़ बारीक कटी हुई डालें तुवर की दाल जो ड्राई होनी चाहिए उसे ऐड करें भीगे हुए हुए पोहे को मिलाएं इसमें नमक और काली मिर्च का पाउडर डालें लाल मिर्च डालें अदरक और हरी मिर्च और लहसुन की पेस्ट डालें नींबू का रस डालें और सोजी डाले बराबर मिक्स करके उससे 10 मिनट तक रेस्ट दे

  2. 2

    अब रेस्ट देने के बाद उसमें रोटी के क्रम्बल्स उसमें डालें बराबर मिक्स कीजिए और हल्के हाथों से मिक्स कीजिए अबे प्लास्टिक शीट पर तेल लगाएं उसमें बॉल्स रखें और हल्के के हाथों से दबाए बीच में से कट करके फिर उसमें और गोलाकर कट करके डोनट्स का शेप में और गर्म तेल में धीमी आंच पर क्रिस्पी ऐसा तलने ब्राउन कलर के तले और केचप मेयोनीज़ के साथ बच्चों को सर्व करें यह डोनट्स खाने में बहुत ही मजेदार है इसमें सारेवेजिटेबल भी है और दाल भी आ जाती है अब बच्चों को पत्ता भी नहीं चलता और खा लेते हैं

  3. 3
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes