डाब प्रौन मलाई करी

Niharika Mishra
Niharika Mishra @Niharika_EasyToCook

#2022 #w6
प्रौन की यह रैसिपी ईस्टर्न इंडिया में बहुत खायी जाता है। मैने इसमें थोड़ा क्रियेटिव किया है। मैने इसे डाब में सर्व किया है।

डाब प्रौन मलाई करी

#2022 #w6
प्रौन की यह रैसिपी ईस्टर्न इंडिया में बहुत खायी जाता है। मैने इसमें थोड़ा क्रियेटिव किया है। मैने इसे डाब में सर्व किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 सर्विंग
  1. 300 ग्राममिडियम साईज प्रौन
  2. 12 काजू
  3. 1 टेबल स्पून मगज
  4. 1प्याज बड़ा
  5. 1 टेबल स्पूनअदरक लहसुन का पेस्ट
  6. 3 हरी मिर्च
  7. 1 टेबल स्पूनफ्रेश क्रीम
  8. 1 टी स्पूनचीनी
  9. 1 टी स्पूननमक
  10. आवश्यकता अनुसारडाब का पानी (नारीयल पानी)
  11. 2 टेबल स्पूनसरसों तेल
  12. 1 टेबल स्पूनरिफाइंड तेल
  13. आवश्यकता अनुसार खड़ा गरम मसाला
  14. 1/2 टी स्पूनजीरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    काजू,मगज और खसखस, को गरम पानी में भिगो देंगे। प्याज को छीलकर काटकर पांच मिनट तक तेज़ आंच पर उबाल लेंगे।

  2. 2

    काजू,मगज, खसखस, प्याज का बहुत चिकना पेस्ट बना लेंगे।

  3. 3

    अब एक कड़ाही को चूल्हे पर रखकर गरम करेंगे और फिर उसमें सरसों तेल और रिफाइंड तेल दोनो को एकसाथ डालकर गरम करेंगे।जब तेल से धुआं निकलने लगेगा तब उसमें तेज पत्ता और खड़ा मसाला डालकरअदरक लहसुन का पेस्ट डाल कर 2 मिनट भुनेंगे।

  4. 4

    अब काजू प्याज़ का पेस्ट डालकर मिडियम आँच पर तबतक भुनेंगे जबतक मसाला तेल ना छोड़ने लगे।

  5. 5

    अब जीरा पाउडर डालकर 1 मिनट भुनकर उसमें क्रीम डालकर 2-3 मिनट भुनकर प्रौन डालकर 1 मिनट मसाला के साथ भुनकर डाब का पानी डालकर 2-3 मिनट तेज़ आंच पर पकाऐंगे फिर आंच को बंद कर लेंगे। प्रौन को ज्यादा देर तक नहीं पकाया जाता है। ज्यादा पकाने से प्रौन का स्वाद खराब हो जाता है। अब प्रौन मलाई करी को डाब के अन्दर भरकर सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Niharika Mishra
Niharika Mishra @Niharika_EasyToCook
पर

Similar Recipes