चावल दाल की बगिया (chawal dal ki bagiya recipe in Hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#rg1
चावल का बगिया अक्सर लौंग ठंड में ज्यादातर बनाकर खाते हैं .हमारे स्टेट में सभी घरों में ठंड में यह बगिया बनाई जाती है .दूसरे दूसरे स्टेट में इसे फारा के नाम से भी जाना जाता है.इसमें चने की दाल की स्टफ़िंग बनती है.जो चावल के आटे में भरकर बनाया जाता है .बहुत ही टेस्टी लगती है खाने में .इसके अंदर जो दाल की स्टफ़िंग होती है मसालेदार जिससे की बगिया का स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाता है. घर के सभी लौंग इसे बहुत ही पसंद से खाते हैं इसे कढ़ाई में हम स्टीम देखकर बनाते हैं .आइए देखते हैं चावल का बगिया बनाने की रेसिपी

चावल दाल की बगिया (chawal dal ki bagiya recipe in Hindi)

#rg1
चावल का बगिया अक्सर लौंग ठंड में ज्यादातर बनाकर खाते हैं .हमारे स्टेट में सभी घरों में ठंड में यह बगिया बनाई जाती है .दूसरे दूसरे स्टेट में इसे फारा के नाम से भी जाना जाता है.इसमें चने की दाल की स्टफ़िंग बनती है.जो चावल के आटे में भरकर बनाया जाता है .बहुत ही टेस्टी लगती है खाने में .इसके अंदर जो दाल की स्टफ़िंग होती है मसालेदार जिससे की बगिया का स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाता है. घर के सभी लौंग इसे बहुत ही पसंद से खाते हैं इसे कढ़ाई में हम स्टीम देखकर बनाते हैं .आइए देखते हैं चावल का बगिया बनाने की रेसिपी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1 किलोचावल का आटा
  2. 1/2 किलोचने की दाल
  3. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 3-4कटी हुई हरी मिर्च
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 2 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  8. आवश्कतानुसार हल्का गुनगुना पानी आटा गूंदने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    चने की दाल को हम रात भर के लिए पानी में शोक कर के रख देंगे. सुबह उसका हम मिक्सी ग्राइंडर में पीसकर पेस्ट बना लेंगे. और चावल के आटे को भी हम गुनगुना पानी डालकर मुलायम डो तैयार कर लेंगे.

  2. 2

    अब हम उसके लोई बनाकर तैयार कर लेंगे. फिर उसे बगिया का शेप दे देंगे.और उसमें चने की दाल किए स्टफ़िंग भर देंगे.और चारों तरफ से अच्छे से बंद कर देंगे.जैसा की फोटो में दिखाया गया है.

  3. 3

    सारे बगिया हम इसी तरह बना कर तैयार कर लेंगे. जब तक हम यह प्रोसेस करेंगे उससे पहले ही हम कढ़ाई में पानी डालकर उबालने के लिए रख देंगे.और जब हमारी पानी उबल जाएंगे.तब हम उसमें यह तैयार बगिया डालकर स्टीम होने देंगे.

  4. 4

    हम देखेंगे कि 5 से 10 मिनट बाद हमारी बगिया स्टीम हो गई है.अच्छी तरह से पक गए हैं.तब हम उन्हें कढ़ाई में से निकाल लेंगे.और फिर उसी पानी में दूसरी बार तैयार किए हुए बगिया को डालकर स्टीम कर लेंगे.इसी तरह हम सारे बगिया बनाकर तैयार कर लेंगे.

  5. 5

    तैयार है हमारे टेस्टी और लजीज चावल और दाल से बनी बगिया.जो खाने में बहुत ही ज्यादा टेस्टी और मजेदार लगती है.जिसे घर के बड़े और बच्चे सभी बहुत पसंद से खाते हैं. ठंड के मौसम में इसे ज्यादातर बनाया जाता हैं. इसके अंदर दाल की मसालेदार स्टफ़िंग क्या क्या अभी नहीं इसके टेस्ट को और भी बढ़ा देती है
    और यह बिना तेल के बनता है जिससे कि ए हेल्दी भी हो जाता है.

  6. 6

    इसे गर्म और ठंडा दोनों तरह से खाया जा सकता है.इसे आप 3 4 दिन तक रख कर आराम से खा सकते हैं. क्योंकि यह स्टीम करके बनाया जाता है.इसलिए यह ठंडी हो जाने के बाद ज्यादा टेस्टी लगती है खाने में.यह गरम गरम में थोड़ा नरम होता है.जो कि ठंडा होने के बाद थोड़ा सेट हो जाता है तो खाने में और भी मजा आता है.

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes