दाल बाटी(Dal Bati recipe in hindi)

Yamini Naresh Bharti
Yamini Naresh Bharti @yamini1234

यह राजस्थान की प्रसिद्ध डिश है वहां के लौंग इसे बड़े शौक से खाते हैं यह मैंने अपनी मम्मी से सीखी है
#mc

दाल बाटी(Dal Bati recipe in hindi)

यह राजस्थान की प्रसिद्ध डिश है वहां के लौंग इसे बड़े शौक से खाते हैं यह मैंने अपनी मम्मी से सीखी है
#mc

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
2 सर्विंग
  1. 1 कटोरीआटा
  2. दो चम्मच घी मोयनके लिए
  3. 1छोटी चम्मच अजवाइन
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 1/2 कटोरी पानी लेकर आटा लगा ले
  6. 1/4 कटोरी पीली मूंग दाल हरी मूंग दाल
  7. 1/4 कटोरी चने की दाल लाल मसूर बराबर मात्रा में
  8. 2बारीक कटी प्याज़
  9. 2बारीक कटे टमाटर
  10. 2 मिर्च कटी हुई
  11. तड़के के लिए
  12. 3 बड़े चम्मच रिफाइंड ऑयल
  13. 1छोटा चम्मच जीरा एक छोटा चम्मच
  14. 1 छोटा चम्मच छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  15. 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  16. 1/4 छोटा चम्मच एक चौथाई हल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सारी डाल धोकर कुकर में डाल देंगे उसमें आधा छोटा चम्मच नमक लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर हल्दी पाउडर डालकर स्टील सिटी लगाकर उबाल लेंगे दाल चेक करेंगे
    एक कढ़ाई में 3 बड़े चम्मच रिफाइंड ऑयल डालेंगे तेल गर्म होने पर उसमें जीरा ऐड करेंगे जीरा भुनने पर उसमें कटी हुई बारीक प्याज़ डालेंगे प्याज़ को गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं गे प्याज़ पकने पर उसमें टमाटर ऐड करेंगे टमाटर गलने लगेंगे तो उसमें थोड़े-थोड़े मसाले और डालेंगे नमक लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर और हल्दी पाउडर डाल कर अच्छे से पकाए

  2. 2

    जब मसाला तेल छोड़ दे उस में डाल ऐड करके पका लेंगे अब बाटी के ओवन को गैस पर गरम होने के लिए रखेंगे जब तक बाटी का ओवन गरम हो रहा है तब तक हम आटे से लोई बना लेंगे अब हम धीमी आंच पर बाटी को पलट पलट कर के शेक लेंगे अब हमारी बाटी सीक गई है इसे परोसेंगे. दाल के ऊपर थोड़ा सा धनिया डालकर उसे सजाएंगे बन गए हमारी दाल बाटी थैंक यू

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Yamini Naresh Bharti
पर
बहुत अच्छा लगता है मैं किचन क्वीन हूं अब अपनी तारीफ अपने मुंह से कैसे करूं मुझे शर्म आती है अपनी तारीफ करने में मुझे खाना बनाना बहुत अच्छा लगता है यह मेरा फेवरेट टाइम पास है मेरे हस्बैंड को खाना खाना पसंद है और मुझे पकाना
और पढ़ें

Similar Recipes