पाइनएप्पल की चटनी (pineapple ki chutney recipe in Hindi)

प्रज्ञान परमिता सिंह
प्रज्ञान परमिता सिंह @chefpragyanpsingh
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपगुड़
  2. 2 चम्मच कड़ी पत्ता
  3. 2 इंचअदरक
  4. स्वादानुसार कश्मीरी मिर्च पाउडर
  5. स्वाद के अनुसारहल्दी पाउडर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 2 चम्मचगरम मसाला
  8. आवश्कतानुसार ऑयल
  9. 1पाइनअप्पल
  10. 1/2 +1/2 चम्मचजीरा, सरसो पाउडर
  11. 2 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  12. 1 चम्मचपंच फोरन
  13. 1लाल सूखी मिर्च
  14. 3चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पैन में ऑयल, हींग, पंच फोरन, अदरक, सूखी लाल मिर्च, कड़ी पत्ता डालके मिक्स करें ।

  2. 2

    कटा हुआ अनानास डाले और मिक्स करें । फिर हल्दी पाउडर, कश्मीरी मिर्च पाउडर, नमक, जीरा & सरसो पाउडर डालके मिक्स करें ।

  3. 3

    गुड एंड पानी डाले ताकि अनानास अच्छे से पक जाऐं। फिर कॉर्नफ्लोर में पानी मिक्स करके डाले और गाढ़ी होने पर गैस बंद करदे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
प्रज्ञान परमिता सिंह
पर
मेरा पैशन कुकिंग है 🧑‍🍳❤️ #होमचेफ(Fb - Pragyan's Food Court)यह मेरा फूड पेज लिंक है ।
और पढ़ें

Similar Recipes