लहसुन की चटनी (lehsun ki chutney recipe in Hindi)

Sakshi saxena
Sakshi saxena @sakshi1994
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
7 लोग
  1. 5प्याज
  2. 15-20 लहसुन की कलियां
  3. 3 हरी मिर्च
  4. 5 टमाटर
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. 1 चम्मच लाल मिर्च
  7. 1/2 चम्मच हल्दी
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 1 चम्मच हींग
  10. 2- 3 चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले हम प्याज,लहसुन,हरी मिर्च और टमाटर को बारीक काटकर रख लेंगे|अब हम एक कढ़ाई लेंगे, उसमें तेल डालेंगे, तेल के गर्म हो जाने पर उसमें हींग डालेंगे,हींग के चटक जाने पर उसमें जीरा डालेंगे, जीरे के चटकने के बाद उसमें बारीक कटा हुआ प्याज़ और लहसुन डालेंगे और उन्हें हल्का गुलाबी होने तक भूनेंगे|

  2. 2

    प्याज और लहसुन के हल्के गुलाबी होने पर उसमें हरी मिर्च और टमाटर डालेंगे|हरी मिर्च और टमाटर के अच्छे से भून जाने के बाद उसमें नमक और हल्दी डाल देंगे, नमक और हल्दी के अच्छे से मिक्स हो जाने के बाद उसमें लाल मिर्च डाल देंगे और कढ़ाई को प्लेट से ढक देंगे,

  3. 3

    गैस बंद कर देंगे और कढ़ाई को गैस से नीचे उतार लेंगे|हमारी लहसुन की चटनी तैयार है और सबको गरम गरम सर्व करेंगे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sakshi saxena
Sakshi saxena @sakshi1994
पर

Similar Recipes