पिज़्ज़ा(pizza recipe in Hindi)

JasbirKaur
JasbirKaur @Jasbirkaur8
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
1 सर्विंग
  1. 220 ग्राम (2 कप)मैदा -
  2. 3 चम्मच ओलिव ऑयल -
  3. 1 छोटी चम्मचड्राई यीस्ट
  4. 1 छोटी चम्मचचीनी -
  5. 1/2 छोटी चम्मचनमक -
  6. पिज़्ज़ा टापिंग्स
  7. 4 छोटी चम्मचपिज़्ज़ा टोमेटो सॉस -
  8. 2टमाटर -
  9. 1शिमला मिर्च -
  10. 1 चौथाई छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर - से कम
  11. आवश्यकतानुसारमोज़रैला चीज़
  12. 1/2 छोटी चम्मच(वैकल्पिक)
  13. 1 चम्मच ओलिव ऑयल -

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    3/4 कप गुनगुना पानी लीजिये (पानी ज्यादा गरम न हो). पानी में 1 चम्मच पूरा ऊपर तक भरकर यीस्ट के दाने डालिये, चीनी मिला दीजिये, पानी को ढककर 2-3 मिनिट रख दीजिये.

  2. 2

    मैदा को किसी बर्तन में छान कर निकाल लीजिये. मैदा में ओलिव ऑयल और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये. मैदा को यीस्ट के पानी की सहायता से, हाथ से अच्छी तरह मिलाते हुये गूथिये, गुथे आटे को 5 - 7 मिनिट तक मसाला कर पलट पलट कर आटे के चिकने होने तक गूंथिये. एकदम चिकने गुथे आटे को हाथ में तेल लगाकर चिकना करके किसी गहरे बर्तन में रखकर, ढकिये और टाबल से

  3. 3

    लपेट कर गरम स्थान पर रख दीजिये. आटा 3 -4 घंटे में फूल कर दुगना हो जाता है. पिज़्ज़ा बनाने के लिये आटा तैयार है.

  4. 4

    पिज़्ज़ा के लिये तैयार किया गया आटा लीजिये, आटे को गोल कीजिये और बिलकुल थोड़ी सूखी मैदा लपेटिये, बोर्ड या चकले पर रखकर, बेलन से 10 इंच के व्यास में आधा सेमी. मोटा पिज़्ज़ा बेस बेल लीजिये

  5. 5

    टमाटर धोइये और पतली पतली स्लाइस काट लीजिये. शिमला मिर्च धोइये, डंठल और बीज हटा कर पतले लम्बे टुकड़े काट लीजिये.

    ओवन को 220 सेग्रे. पर पहले से गरम कीजिये.

  6. 6

    पिज़्ज़ा बेस को, पिज़्ज़ा बेकिंग ट्रे पर थोड़ा सा आटा छिडक कर रख लीजिये, पिज़्ज़ा बेस के ऊपर, पिज़्ज़ा टमाटो साल डाल कर, किनारों से 1 सेमी. छोड़ते हुये, एक जैसी सतह फैलाइये, टोमेटो सॉस के ऊपर, टमाटर स्लाइसेज और शिमला मिर्च के टुकड़े थोड़ी थोड़ी दूर पर लगाइये. ऊपर से मोज़रैला चीज़ के टुकड़े य़ा कद्दूकस किया हुआ मोज़रैला चीज़ (mozzarella cheese) डालिये. मोज़रैला चीज़ के ऊपर ताजी क्रस की गई काली मिर्च और अजीनोमोटो पाउडर छिडक दीजिये, अब चारो ओर कुछ ओलिव ऑयल भी डाल दीजिये.

  7. 7

    पहले से गरम ओवन में पिज़्ज़ा ट्रे रखिये, ओवन को 220 से.ग्रे. पर 20 मिनिट के लिये सैट कर दीजिये. 20 मिनिट बाद क्रिस्प और स्वादिष्ट पिज़्ज़ा तैयार है (पिज़्ज़ा बेक करते समय 10 - 12 मिनिट के बाद पिज़्ज़ा को चैक में रखते हुये बेक कीजिये, क्यों कि अलग अलग ओवन में काफी फरक हो जाता है, जैसे ही पिज़्ज़ा ऊपर से गोल्डन ब्राउन हो जाय, चीज़ मेल्ट हो जाय पिज़्ज़ा

  8. 8

    पीज़ा टापिंग्स आप अपने मन मुताबिक प्रयोग कर सकते हैं. लेकिन बस ये ध्यान रखिये कि आपकी मन पसंद टापिंग्स में अधिक नमी न हो नहीं तो पीज़ा क्रस्ट अच्छा नहीं बनेगा.

  9. 9

    गरमा गरम पिज़्ज़ा, पिज़्ज़ा कटर से काट कर परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
JasbirKaur
JasbirKaur @Jasbirkaur8
पर

Similar Recipes