शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनट
३/४ लोग
  1. 15-20केसर के धागे
  2. 12पिस्ता या कोई भी ड्राई फ्रूट्स
  3. 1 लीटरदूध का पनीर
  4. 200 ग्रामकंडेंस्ड मिल्क
  5. 1 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

४५ मिनट
  1. 1

    पनीर को हाथ से अच्छी तरह मसाला लें।
    एक बाउल में कंडेंस्ड मिल्क और पनीर को अच्छी तरह मिक्स कर लें ।

  2. 2

    अब एक कड़ाही में डालकर कर गैस पर रख दें और उसे लगातार चलाती रहे और केसर भी डाल दें और जब एकदम गाढ़ा हो जाए तब गैस बंद कर दें ।

  3. 3

    अब एक थाली या कोई कंटेनर में घी लगाकर चिकना कर लें और तैयार कलाकंद को डाल कर समतल कर लें और फिर उस पर पिस्ता की कतरनें डालकर अच्छी तरह दबा दें, फिर अपनी इच्छानुसार टुकड़े काट लें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
प्रज्ञान परमिता सिंह
पर
मेरा पैशन कुकिंग है 🧑‍🍳❤️ #होमचेफ(Fb - Pragyan's Food Court)यह मेरा फूड पेज लिंक है ।
और पढ़ें

Similar Recipes