मसाला टोस्ट (masala toast recipe in Hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#rg4 #week4 #br मसाला टोस्ट अपने मनपसन्द सब्जियाँ डाल कर और कुछ हर्बस और सीज़निग्स चीज़ और पनीर डालकर बेक करके बनाया जाता है आप चाहे तो इसे तवे पर भी बना सकते हैं। यह बच्चो को बडो को सभी को काफी पसन्द आता है आप स्नैक्स में इसे कभी भी सर्व कर सकते हैं

मसाला टोस्ट (masala toast recipe in Hindi)

#rg4 #week4 #br मसाला टोस्ट अपने मनपसन्द सब्जियाँ डाल कर और कुछ हर्बस और सीज़निग्स चीज़ और पनीर डालकर बेक करके बनाया जाता है आप चाहे तो इसे तवे पर भी बना सकते हैं। यह बच्चो को बडो को सभी को काफी पसन्द आता है आप स्नैक्स में इसे कभी भी सर्व कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 सर्विंग
  1. 8सैंडविच ब्रेडस्लाइस
  2. 1बड़े साइज का प्याज़ बारीक कटा हुआ
  3. 1बड़े आकार का टमाटर बारीक कटा हुआ
  4. 22 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. आवश्यकतानुसार छोटे टुकड़े पनीर के
  6. 2 बड़े चम्मचमेयोनेज़
  7. 1 चम्मचहरीप्‍ याज छोटी कटी
  8. 1छोटी शिमला मिर्च छोटी कटी
  9. 2 बड़े चम्मचटमाटर सॉस
  10. 2 बड़े चम्मचपिज़्ज़ा टॉपिंग
  11. 1/2(आधा) हरे प्याज़ बारीक कटा हुआ
  12. 1/2 कपउबले हुए स्वीट कॉर्न
  13. आवश्यक्तानुसार हरा धनिया बारीक कटा हुआ छोटे टुकड़े किया हुआ
  14. 1/2 कपपनीर
  15. 2 tbspस्वीट कॉर्न
  16. 1 छोटी चम्मचमशरूम छोटा छोटा कटा हुआ
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 1 छोटी चम्मचकाली मिर्च
  19. 1 छोटी चम्मचचिली फलेक्स

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    विधि-
    1. सभी कटी सब्जियों को एक बॉउल में डाल लीजिए और इसमें नमक, काली मिर्च, चिली फ्लेक्स, धनिया, हरी मिर्च और मसाला डालकर अच्छी तरह मिला लीजिए.

  2. 2

    2. टमॅटो केचप (2 टेबलस्पून) और मेयोनीज (2 टेबलस्पून) डालकर मिलाएं।
    3. ब्रेड का एक पीस लें और उस पर समान रूप से थोड़ा सा मक्खन लगाएं।

  3. 3

    4. ब्रेड पर थोडा़ सा पिज़्ज़ा टॉपिंग फैलाएं
    5. मिश्रण लेकर ब्रेड के ऊपर रख दें.
    6. इसके ऊपर छोटे टुकडे किया हुआ पनीर डालें।

  4. 4

    7. उपरोक्त चरणों का पालन करें और आवश्यक मात्रा में टोस्ट बनाएं।
    8. अवन को 180 डिग्री पर प्रीहीट करें।
    9. टोस्ट को ओवन में रखें और तापमान को बदलकर 150 कर दें और इसे 10 मिनट तक बेक होने दें।
    10. मसाला टोस्ट बनकर तैयार है.
    इसे प्लेट में निकाले और तिकोने आकार में काटे । और सॉस डालकर गरमा गरम परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes