वेजिटेबल दलिया (vegetable dalia recipe in Hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#bfr नाश्ते में झटपट बनने वाली डिश है ये वेजिटेबल दलिया. आप इसे पौष्टिक बनाने के लिए इसमें जितनी मनचाहे उतनी सब्जियां डाल सकते हैं. और ये बहुत हेल्दी नाश्ता होता है। इसे आप अपनी मनपसन्द सब्जियाँ डाल कर गीला वाला या सूखा वाला जैसा आपको पसन्द बना सकते हैं

वेजिटेबल दलिया (vegetable dalia recipe in Hindi)

#bfr नाश्ते में झटपट बनने वाली डिश है ये वेजिटेबल दलिया. आप इसे पौष्टिक बनाने के लिए इसमें जितनी मनचाहे उतनी सब्जियां डाल सकते हैं. और ये बहुत हेल्दी नाश्ता होता है। इसे आप अपनी मनपसन्द सब्जियाँ डाल कर गीला वाला या सूखा वाला जैसा आपको पसन्द बना सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. सामग्री
  2. 1 कपभुना दलिया
  3. 1 कपगोभी छोटी कटी
  4. 1प्याज कटी हुई
  5. 1 छोटा कप हरी मटर, बीन्स कटी हुई
  6. 1छोटी साईज़ की शिमला मिर्च छोटी छोटी कटी हुई
  7. 2हरी मिर्च (टुकड़ों में कटी हुई)
  8. 1टमाटर (बारीक कटा हुआ)
  9. 1 छोटा चम्मचजीरा
  10. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च
  11. 1 छोटी चम्मचहल्दी
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 2 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे सभी सब्जियाँ काट ले जो भी दलिया में डालनी है।
    दलिया एक बर्तन में निकाल लें और अच्छे से धो लें.अ पैर 5 मिनट के लिये भिगो दें ।
    - अब मीडियम आंच में एक प्रेशर कूकर में घी गरम करने के लिए रखें.
    - घी के गरम होते ही जीरा डालें. जीरे के चटकते ही करी प्याज़ भूनें फिर हरी मिर्च और टमाटर डालकर भूनें.
    फिर हल्दी, मिर्च पाउडर, नमक डालें।

  2. 2

    टमाटर के थोड़े सॉफ्ट होते ही मटर और गोभी, गाजर, बीन्स भी डालें और थोड़ा भुनने दें।
    - अब दलिया और 2 कप पानी डालकर मिलाएं और फिर कूकर का ढक्कन बंद कर इसे दो सीटी में लगाएं ।

  3. 3

    जब पक जाये तो ढक्कन खोलकर इसमें कटी हुई शिमला मिर्च डालें और ढक्कन को 1 मिनट के लिये ढक दें।
    अब एक मिनट के लिये ढका रहने दें
    अब तैयार है वेजिटेबल दलिया. दही और अचार या चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें."

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes