छोले भटूरे(chole bhature recipe in hindi)

Ranya
Ranya @cook_34139300
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
दो लोग
  1. 150 ग्रामकाबुली चना
  2. 1 कटोरीया 3-4 टमाटर मीडियम साइज
  3. 4हरी मिर्च
  4. 1 चम्मचअदरक का पेस्ट
  5. 2 चम्मचरिफाइन्ड तेल
  6. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  7. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला
  10. 1/2 चम्मचखाना वाला सोडा
  11. भटूरे के लिए
  12. 500 ग्राममैदा
  13. 100 ग्रामसूजी
  14. 1/2 कटोरीदही
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 1/2 छोटी चम्मचचीनी
  17. 1 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  18. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    मैदा और सूजी को किसी बर्तन में छान कर निकाल लीजिए, मैदा के बीच में जगह बनाइये, 2 चम्मच तेल, नमक, बेकिंग पाउडर, दही और चीनी इसमें डालकर, इसी जगह इन सब चीजों को अच्छी तरह मिला लें

  2. 2

    गुनगुने पानी से नरम आटा गूथ लें. गुथे हुए आटे को 2 घंटे के लिए बंद अलमारी या किसी गरम जगह पर ढक कर रखें. कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें. गूथे हुए आटे से एक चम्मच आटे के बराबर आटा निकालें. लोई बनाएं और पूरी की तरह बेलें, लेकिन यह पूरी से थोड़ी सी मोटी बेली जाती है. पूरी को गरम तेल में डालें, कलछी से दबाकर फुलाइए, दोनों ओर पलट कर हल्का ब्राउन होने तक तलें.

  3. 3

    छोले बनाने के लिए चनों को रात भर पानी में भिगने रख दें. पानी से निकालकर चनों को धोकर, कुकर में डालें. एक छोटा गिलास पानी, नमक और खाने का सोडा मिला दें. फिर इसे गैस पर उबालने के लिए रख दें.
    दूसरी तरफ टमाटर, हरी मिर्च, अदरक को मिक्सी से बारीक पीस लें. कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें. जीरा भुनने के बाद धनिया पाउडर डाल दें.

  4. 4

    टमाटर, अदरक, हरी मिर्च का पेस्ट और लाल मिर्च पाउडर डालकर मसाले को जब तक भूने तब तक कि मसाले के ऊपर तेल न तलने लगे.भुने मसाले में एक गिलास पानी और स्वादानुसार नमक डालें.उबले चनों को इस मसाले की तरी में मिलाकर अच्छी तरह चमचे से चलाएं. अगर आपको छोले ज्यादा गाढ़े लग रहे हों तो जरूरत के मुताबिक पानी मिला लें. उबाल आने के बाद 2-3 मिनिट पकने दें. गरम मसाला और आधा हरा धनिया मिलाएं

  5. 5

    अब इन चटपटे छोले को भटूरे के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ranya
Ranya @cook_34139300
पर

कमैंट्स

Similar Recipes