छोले भटूरे (Chole bhature recipe in Hindi)

ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
3 लोगो के लिए
  1. 300 ग्रामकाबुली चना
  2. स्वादानुसारहल्दी, लाल मिर्च पाउडर
  3. स्वादानुसारधनिया पाउडर, नमक
  4. 1/2 चम्मचमसाला
  5. 1 चम्मचछोले मसाला
  6. आवश्यकता अनुसारतेल
  7. भटूरे के लिए सामग्री
  8. 400 ग्राममैदा
  9. 2 कपदही
  10. आवश्यकता अनुसारनमक ऑर तेल

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    चना को 6घण्टे तक पानी डालकार फूलने रखें. फिर फूले हुए चने को कुकर में पानी नमक डालकर मुलायम होने तक पकाएं

  2. 2

    फिर एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें फिर जीरा डाले बारिक प्याज डालकर गुलाबी होने तक भूनें फिर tmatar का पेस्ट डालकर अच्छी तरह से भूने फिर उसमे अदरक और लहसुन का पेस्ट डालकर भूने हल्दी लाल मिर्च पाउडर धनियां पाउडर ऑर छोले msala डाले 1 चम्मच दही डाले ऑर मीडियम आंच पर तेल छूटने तक पकाए फिर उबले हुए चना डाले और पानी डालकर गाढा होने तक पकाए छोले तैयार है

  3. 3

    भटूरे के लिये मैदा मे नमक और 1 चमच तेल डालकर मिलाए ऑर दही dalkar गूँथ लें फिर 10 मिनट के लिए ढककर रखें

  4. 4

    फिर 10 मिनट बाद मैदा को गूँथ कर चिकना करे तो पूरी बेल ले

  5. 5

    फिर एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें फिर अछि तरह फूलने or भूरा होने तक तले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi
पर

Similar Recipes