एप्पल केक (apple cake recipe in Hindi)

 Poonam Khanduja
Poonam Khanduja @cook_20398151
Ghaziabad

एप्पल खाने में बहुत लाभकारी होता है और स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है तो मैंने सोचा कुछ नया बनाया जाए तो मैंने पहली बार एप्पल केक बनाया है और सब को बहुत पसंद आया बहुत ही यम्मी बना है सॉफ्ट बनना है।
#Rg4माइक्रोवेव रेसिपी

एप्पल केक (apple cake recipe in Hindi)

एप्पल खाने में बहुत लाभकारी होता है और स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है तो मैंने सोचा कुछ नया बनाया जाए तो मैंने पहली बार एप्पल केक बनाया है और सब को बहुत पसंद आया बहुत ही यम्मी बना है सॉफ्ट बनना है।
#Rg4माइक्रोवेव रेसिपी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
5 लोगो के लिए
  1. 1सेब
  2. 1 कपमैदा
  3. 2 चम्मचबादाम
  4. 2 चम्मचकाजू
  5. 2 चम्मचअखरोट
  6. आवश्यकता अनुसार बेकिंग पाउडर
  7. 1/2 चम्मचचीनी

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सेव को छीलकर कद्दूकस कर लें।

  2. 2

    गैस ऑन करें उस पर कढ़ाई रखें और सेब डाल देना कढ़ाई में।

  3. 3

    अब इसमें चीनी डालकर धीमी आंच पर पकाएं एप्पलसॉस तैयार करें।

  4. 4

    जब एप्पल सोच तैयार हो जाए तो उसे ठंडा होने दें।

  5. 5

    एक बर्तन ले उसमें बटर कर्म करें। अब एक बर्तन ले उसमें एप्पल सॉस डाल दें और बटर डालकर अच्छे से मिक्स करें और पेट ले।

  6. 6

    एक बर्तन में मेहता बेकिंग सोडा बेकिंग पाउडर अच्छे से जान ले दो बार ।

  7. 7

    अब ऐसे भी बटर में मिलाकर अच्छे से खींच ले अब एक माइक्रोवेव बर्तन में घी लगाकर ग्रीस करें और बटन डालने बैटर डालें ।

  8. 8

    अब इसे एकसार करें और माइक्रोवेव में 5 मिनट के लिए रखे 5 मिनट बाद टूथपिक से चेक करें अगर टॉपिक क्लीन है तो तैयार है आपका केक इसे बादाम और काजू से कहा सजाएं

  9. 9

    प्लीज यह तैयार है एप्पल केक वाओ स्वादिष्ट स्पंज नरम खाए और खिलाएं हैप्पी बर्थडे मनाए जय माता दी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Poonam Khanduja
Poonam Khanduja @cook_20398151
पर
Ghaziabad

Similar Recipes