वेजिटेबल कटलेट (vegetable cutlet recipe in Hindi)

Riya's kitchen
Riya's kitchen @riya51
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30min
3-4 सर्विंग
  1. 250 से 300 ग्राम आलू-
  2. 1शिमला मिर्च (बारीक कटा हुआ
  3. 1/2 कपफूलगोभी - (बारीक कटा हुआ)
  4. 1/2 कपबंदगोभी - (बारीक कटा हुआ)
  5. 1/2 कपगाजर - (कद्दूकस किया हुआ)
  6. 2 चम्मचमैदा -
  7. ¼ छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर
  8. 1/4 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर -
  9. 1 कपब्रेड का चूरा

कुकिंग निर्देश

30min
  1. 1

    आलू छील लीजिये. छिले हुये आलू को हाथ से बारीक तोड़ लीजिये.

  2. 2

    ब्रेड को तोड़कर मिक्सर जार में डालकर पीसकर चूरा बना लीजिए.

  3. 3

    बारीक तोड़े हुए आलू में गाजर, फूलगोभी, बंदगोभी, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट, धनिया पाउडर, अमचूर, लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिए. साथ ही 1/4 छोटी चम्मच नमक मैदा के घोल में डालने के लिए बचाकर बाकी नमक इसमें डाल दीजिए. 3 ब्रेड का चूरा इस मिश्रण में डालकर सारी चीजों को अच्छे से मिला लीजिए. इसमें हरा धनिया भी डालकर मिक्स कर दीजिए. मिश्रण तैयार है.

  4. 4

    मैदा का घोल बनाने के लिए मैदा में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गुठलियां खत्म होने तक पतला घोल बना लीजिए. इसमें तकरीबन 1/4 कप पानी डल जाएगा. घोल में काली मिर्च और बचा हुआ नमक डालकर मिला दीजिये.

  5. 5

    पिठ्ठी से उंगलियों की सहायता से थोड़ी सी पिठ्ठी निकालिये, हाथ से दबाकर, गोल या ओवल आकार देकर कटलेट तैयार कीजिये, इसकटलेट को मैदा के घोल में डुबाकर निकालिये और फिर ब्रेड के चूरा में अच्छी तरह लपेटिये. सारे कटलेट इसी तरह बनाकर तैयार करके, प्लेट में रख लीजिये.

  6. 6

    कढ़ाही में तेल डालकर गरम कीजिये. तेल गरम हुआ है या नही इसे चैक करने के लिए जरा सा कटलेट का टुकड़ा डालकर देखिए, तेल गरम है तो यह जल्दी से ऊपर उठकर आ जाता है. गरम तेल में 3-4 कटलेट एक एक करके डालिये और तलिये. जब कटलेट दोनों ओर से ब्राउन हो जाय तो, प्लेट में पेपर टावल बिछा कर तले हुये कटलेट कढ़ाही से निकाल कर उस पर रखिये. सारे कटलेट इसी तरह तैयार कर लीजिये.

  7. 7

    गरमा गरम कुरकुरे वेज कटलेट तैयार हैं. वेज कटलेट हरे धनिये की चटनी या टमेटो सॉस के साथ परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Riya's kitchen
पर

कमैंट्स

Similar Recipes