एप्पल केक (apple cake recipe in Hindi)

Sanskriti arya
Sanskriti arya @Moni_1234

#rg4..
एप्पल का स्वादिष्ट और लजीज केक सभी की पहली पसंद बन चुका है। इसका स्वाद सभी को खुश कर देता है आप अपने मेहमानो या अन्य सदस्यों को यह स्वादिष्ट केक बनाकर जरूर खिलाए।

एप्पल केक (apple cake recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#rg4..
एप्पल का स्वादिष्ट और लजीज केक सभी की पहली पसंद बन चुका है। इसका स्वाद सभी को खुश कर देता है आप अपने मेहमानो या अन्य सदस्यों को यह स्वादिष्ट केक बनाकर जरूर खिलाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 min
4 सर्विंग
  1. 1 कपमैदा -
  2. 1एपल -
  3. 1/2 कपमक्खन -
  4. 1/2 कपचीनी -
  5. 2 चम्मचकाजू -
  6. 2 चम्मचअखरोट -
  7. 1 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर -
  8. 1/4 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा -
  9. 1/2 कपदूध -

कुकिंग निर्देश

50 min
  1. 1

    एप्पल केक बनाने के लिए सबसे पहले हमे एप्पल की सॉस बनानी होगी। उसके लिए एप्पल को ले और अच्छे से धोकर साफ कर ले। अब चाकू की मदद से एप्पल को छील ले और कद्दूकस कर ले।
    अब एक पैन में कद्दूकस किया हुआ एप्पल और चीनी डालकर गैस पर रख दे। इस मिश्रण को धीमी आंच पर पकाए कुछ देर बाद चीनी पिघल जाएगी मिश्रण को चलाए गैस को बंद कर दे। अब मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दे। आपकी एप्पल सॉस बनकर तैयार है।

  2. 2

    इतना करने के बाद एक बर्तन में मैदा, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिक्स कर ले अब छलनी की मदद से इसे छान ले। एक बर्तन ले उसमे पिघला हुआ मक्खन डाले साथ ही एप्पल सॉस डाले और अच्छे से मिलाए।
    इसी मिश्रण में दूध और मैदा वाला मिश्रण डाले और अच्छे से घोल ले इस मिश्रण को दोबारा फेट ले केक बनने का मिश्रण तैयार है। अब माइक्रोवेव का बर्तन ले उसमे बटर पेपर लगा दे। अब बर्तन में बना हुआ सारा मिश्रण डाल दे।

  3. 3

    इस बर्तन को 4-5 मिनट के लिए माइक्रोवेव में रख दे। कुछ देर बाद उसे निकाले चाकू से चेक करे की केक पक गया है अब उसे बर्तन से प्लेट में निकाले ऊपर से काजू और अखरोट के कटे हुए टुकड़े डाले और सभी को सर्वे करे आपका लाजवाब एप्पल केक बनकर तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sanskriti arya
Sanskriti arya @Moni_1234
पर

कमैंट्स

Similar Recipes