पिली मटर के छोले(peele matar ke chhole recipe in hindi)

Anuja Mishra
Anuja Mishra @_anuja156
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
4 लोगों के लिए
  1. 200 ग्रामपिली मटर
  2. 2पयाज
  3. 1टमाटर
  4. 4हरी मिर्च
  5. 1 इंचअदरक
  6. 1 चम्मचभूने जीरा पाउडर
  7. नमक सवादुनुसार
  8. काला नमक सवादुनुसार
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 2 चम्मचहरी चटनी
  12. 2 चम्मचइमली चटनी
  13. 1नीबूं
  14. चाट मसाला सवादुनुसार
  15. हरी धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले मटर को 5-6घंटे के लिए पानी मे डाल कर फूलने देंगें।

  2. 2

    अब गैस पर कुकर मे पानी डाल कर मटर को5 सिटी लगने तक उबाल लेगें।

  3. 3

    अब 1बर्तन मे उबले मटर को निकाल कर रखेंगें।अब प्याज़ के छोटे छोटे टुकड़े कर के डाल देंगें। मिर्च, अदरक, और टमाटर केभी छोटे छोटे डाल कर मिलाएं गें।नमक भूने जीरा, काला नमक, मिर्च पाउडर, भी मिला दें गें।

  4. 4

    अब हरी चटनी, इमली चटनी, नींबू, डाल कर अच्छे से चम्मच से मिला लें गें।अब कटोरे मे निकाल कर ऊपर से धनिया पत्ता डाल दें गें। सबसे अंत मे चाट मसाले डाल कर परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anuja Mishra
Anuja Mishra @_anuja156
पर

कमैंट्स

Similar Recipes