मटर के छोले (matar ke chole recipe in Hindi)

Vanika Agrawal
Vanika Agrawal @cook_8355865
Pune
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कप मटर रात भर फुला हुआ
  2. 1बारीक कटा हुआ प्याज
  3. 1बारीक कटा हुआ टमाटर
  4. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  5. 1बारीक कटा हुआ हरी मिर्च
  6. 1 छोटाटुकड़ा अदरक बारीक कटा हुआ
  7. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला पाउडर
  9. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा कटा हुआ हरी धनिया की पत्ती
  10. 2-3 छोटा चम्मचतेल
  11. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम एक कुकर में मटर, हल्दी थोड़ा सा नमक और पानी डाल कर गैस पर चढ़ा कर 4 सिटी आने देंगे।

  2. 2

    फिर हम गैस पर एक कढ़ाई चढ़ाएंगे और तेल डालकर गर्म होने देंगे फिर हम उसने जीरा और हरी मिर्च चटकने के लिए डालेंगे।

  3. 3

    फिर हम उस में कटा हुआ प्याज़ डालकर भूनें, जब प्याज़ थोड़ा सा गल जाए तो हम उसमें कटा हुआ टमाटर और सभी सूखे मसाले डालकर अच्छे से भूनेंगे।

  4. 4

    अब हम इस भुने मसाले में उबला हुआ मटर डाल देंगे और 2-3 दोनों को एक साथ पकने देंगे।

  5. 5

    फिर हम ऊपर से धनिया का पत्ता डाल देंगे, हमारा मटर का छोला तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vanika Agrawal
Vanika Agrawal @cook_8355865
पर
Pune
l love ❤ Cooking
और पढ़ें

Similar Recipes