ग्रील्ड सैंडविच (grilled sandwich recipe in Hindi)

प्रज्ञान परमिता सिंह
प्रज्ञान परमिता सिंह @chefpragyanpsingh
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 8व्हीट ब्रेड स्लाइसेस
  2. 1/2 कपपनीर छोटे क्यूब में कटा
  3. 1 चम्मच तेल
  4. 1प्याज़ बारीक़ कटा
  5. 1हरी मिर्च बारीक़ कटी
  6. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  7. 1/4 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/2 कपब्रोकोली कटी हुई
  9. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 3/4 कपशिमला मिर्च (लाल, पीली, हरी) कटी हुई
  11. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला पाउडर
  12. स्वाद के अनुसार नमक
  13. 2 चम्मचमेयोनीस
  14. 2 चम्मच टोमेटो केचप
  15. आवश्यकतानुसारबटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सभी सब्जियों को काटकर एक साथ लें । पैन में तेल गर्म करें और प्याज़ डालकर गुलाबी होने तक सौते करें । अब मसाले डालें और सौते करें । अब शिमला मिर्च और ब्रॉकली डालें । 2-3 मिनट तक पकाएं ।नमक मिलाएं । अब पनीर डालें और मिक्स करते हुए 1-2 मिनट पकाकर गैस ऑफ कर दें । एक बाउल में मेयोनीस और टोमेटो केचप को मिक्स कर लें ।

  2. 2

    ब्रेड की दो स्लाइस पर मेयोनीस फैलाएं । एक स्लाइस पर पनीर की फिलिंग रखें और ऊपर से मेयोनीस लगी दूसरी स्लाइस रखें । इस प्रकार सभी ब्रेड से सैंडविच बना लें ।

  3. 3

    ग्रिलर को प्रीहीट कर लें, इसे बटर से ग्रीस करें और सैंडविच को ग्रिलर में रखकर स्विच ऑन कर दें । 2 मिनट में ग्रिल्ड सैंडविच तैयार हो जाएंगे । इस तरह सभी सैंडविच ग्रिल कर लें ।

  4. 4

    सैंडविच को बीच से काटकर सर्व करें । टेस्टी और हेल्दी ग्रिल्ड पनीर वेज सैंडविच को चाय या कॉफ़ी के साथ सर्व करें और सुबह की हेल्दी शुरुआत करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
प्रज्ञान परमिता सिंह
पर
मेरा पैशन कुकिंग है 🧑‍🍳❤️ #होमचेफ(Fb - Pragyan's Food Court)यह मेरा फूड पेज लिंक है ।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes