बसंती रसमलाई (basanti rasmalai recipe in Hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#Bp
यह रसमलाई बंगाली मिठाई बहुत ही सॉफ्ट व खाने में हल्की होती है यह आप लंच में या डिनर में स्वीट डिश के रूप में सर्व कर सकते हैं इसमें रबड़ी में गाढा करने के लिए आप थोड़ा सा कॉर्नफ्लोर भी मिला सकते हैं

बसंती रसमलाई (basanti rasmalai recipe in Hindi)

#Bp
यह रसमलाई बंगाली मिठाई बहुत ही सॉफ्ट व खाने में हल्की होती है यह आप लंच में या डिनर में स्वीट डिश के रूप में सर्व कर सकते हैं इसमें रबड़ी में गाढा करने के लिए आप थोड़ा सा कॉर्नफ्लोर भी मिला सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. रसगुल्ले बनाने के लिए-
  2. 1 लीटरदूध
  3. 1नींबू का रस
  4. 250 ग्रामचीनी
  5. 5 कपपानी
  6. मलाई बनाने के लिए
  7. 1 लीटरदूध
  8. 100 ग्रामचीनी
  9. 1 छोटी चम्मच कटा हुआ मेवा
  10. 1/4 चम्मचइलायची पाउडर
  11. 5-7केसर की पत्ती
  12. आवश्यकतानुसारगार्निश के लिए कटा हुआ पिस्ता

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दूध को अलग अलग बर्तन में बायल करें एक तरफ दूध को गाढा करना है और दूसरी तरफ से नींबू के तहत इसे छैना बनाना है कभी भी नींबू सीधे नहीं डालें इस मे थोड़ा पहले पानी मिलाए

    फिर दूध में मिक्स करें धीमे-धीमे नींबू का रस डालें जब यह छैना तैयार हो जाए तो इसे पहले ठंडे पानी से धो लें जिससे नींबू की खटास निकल जाए अब इसे मलमल के कपड़े में निचोड़ के आधे घंटे के लिए लटका दें

  2. 2

    पानी निचुडने के बाद सारा छैना एक थाली में लें और उसे हथेली की सहायता से अच्छे से मसले इसको इतना मसलना है कि इसमें से घी निकल आए और यह फिर आटे की तरह मल जाएगा

  3. 3

    अब इसकी बराबर छोटी-छोटी गोलियां बना लें और उसको हथेली की सहायता से थोड़ा सा दवा दें जिससे यह टिक्की की शेप में आ जाए

  4. 4

    अब एक भारी तले के बर्तन में पानी व चीनी डालकर खौलाना है जब खोलकर चीनी घुल जाए तो उसमें तैयार टिक्की धीरे धीरे डालना 5 मिनट ढककर पकने के बाद इसे फिर से पलट दे और 5 या 7 मिनट इसे फिर ढककर पकने दें

  5. 5

    टिक्की फुल कर डबल हो जाएंगी आप गैस बंद कर दें और इन को बाहर निकाल ले अब इसे रूम टेंपरेचर में आने दे फिर इसे हल्का सा किसी से दबाकर इसकी चाशनी कम कर दें आप चाहे तो इसे धो भी सकते हैं

  6. 6

    दूसरे बर्तन में जो दूध चढ़ा हुआ है इसे बीच बीच में चलाते रहे वह धीरे धीरे गाढा हो गया होगा यह करीब आधा हो जाना चाहिए फिर इसमें चीनी व कटा हुआ मेवा केसर इलायची पाउडर डालें अब आपकी रबड़ी तैयार है

  7. 7

    अब ये रसगुल्ले भी ठंडे हो गए होंगे फिर रबड़ी को एक सर्विस बाउल में पलट ले और उसमें ठंडे किए हुए रसगुल्ले डाल के ऊपर से पिस्ते के साथ गार्निश करके आधा घंटा फ्रिज में रखकर ठंडा ठंडा सर्व करें आपकी स्वादिष्ट रसमलाई तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesBasanti Rasmalai