चॉकलेट बोल (chocolate bowl recipe in Hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#ws4
चॉकलेट का नाम लेते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है बच्चे तो बच्चे इसके बड़े भी दीवाने होते हैं चॉकलेट से बनी हमने जाने कितने व्यंजन खाए होंगे पर हम बात कर रहे हैं ऐसे देश के जिसको बनाना बहुत आसान और खाने में बहुत ही मजेदार यह चॉकलेट वॉल्यूम घर में रखे सामान से ही तैयार हो जाती है

चॉकलेट बोल (chocolate bowl recipe in Hindi)

#ws4
चॉकलेट का नाम लेते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है बच्चे तो बच्चे इसके बड़े भी दीवाने होते हैं चॉकलेट से बनी हमने जाने कितने व्यंजन खाए होंगे पर हम बात कर रहे हैं ऐसे देश के जिसको बनाना बहुत आसान और खाने में बहुत ही मजेदार यह चॉकलेट वॉल्यूम घर में रखे सामान से ही तैयार हो जाती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1बड़ा पैकेट चॉकलेट बिस्कुट
  2. 6 चम्मचन्यूट्रेला या मेल्टेड चॉकलेट
  3. 8बिस्कुट का पाउडर रैप करने के लिए
  4. 2 चम्मच बटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चॉकलेट बिस्कुट को एक प्लेट मे निकाल ले फिर न्यूट्रेला को निकाल ले उसके बाद बिस्कुट को तोड़कर जार में रखें अगर आपके पास न्यूट्रेला नहीं है तो आप चॉकलेट को भी मेल्ट करके इसमें यूज कर सकते हैं

  2. 2

    2 मिनट के लिए ग्राइंड कर ले अब इसमें चार चम्मच न्यूट्रेला मिलाया इसको फिर से ग्राइंडर पर ग्राइंड करें आप चाहे तो इसमें दो चम्मच मैल्टेड बटर भी डाल सकते हैं

  3. 3

    आपका डो तैयार है अब इसे हाथ से मैश करें इसको अच्छे से मिलाए और 1 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें उसके बाद उस डो में से अब करीब एक चम्मच डो हाथ में लेकर उसकी छोटी-छोटी बॉल तैयार करें

  4. 4

    इतने डो में 16 बॉल तैयार होंगे 8-10 बिस्कुट का पाउडर बनाकर एक प्लेट मे रखें अब इन बॉल्स मे टूथपिक लगाएं चित्र अनुसार

  5. 5

    उसके बाद एक बाउल में चॉकलेट सिरप ले फिर टुथिपक लगी बॉल को इस सिरप में डिप करें चित्र अनुसार यह कार्य करना है

  6. 6

    उसके बाद इन बॉल्स को बिस्कुट पाउडर में रोल करें फिर इस बॉल्स को आधे घंटे के लिए फ्रिज में रख दें जिससे यह पूरी तरह से सैट हो जाएगा आप इसे प्लेट में सर्व करें यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट दिल को लुभाने वाला लगता है इसे बड़े व बच्चे सभी पसंद करते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

कमैंट्स

Similar Recipes