मटर का पराठा (matar ka paratha recipe in hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#ws2
आज की मेरी रेसिपी मटर के पराठे की है। सर्दियों में बाजार में मोटर बहुत ज्यादा दिखते हैं इसीलिए हम लौंग घर पर मटर का कुछ न कुछ नया आइटम बनाते रहते हैं। यह मटर के पराठे बहुत चटपटे और स्वादिष्ट होते हैं। मटर के बहुत सारे फायदे होते हैं उसमें यह अल्जाइमर से बचाता है और अर्थराइटिस वालों के लिए भी मटर बहुत फायदेमंद है

मटर का पराठा (matar ka paratha recipe in hindi)

#ws2
आज की मेरी रेसिपी मटर के पराठे की है। सर्दियों में बाजार में मोटर बहुत ज्यादा दिखते हैं इसीलिए हम लौंग घर पर मटर का कुछ न कुछ नया आइटम बनाते रहते हैं। यह मटर के पराठे बहुत चटपटे और स्वादिष्ट होते हैं। मटर के बहुत सारे फायदे होते हैं उसमें यह अल्जाइमर से बचाता है और अर्थराइटिस वालों के लिए भी मटर बहुत फायदेमंद है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनट
२ लोग
  1. 1 कपछीले हुए मटर
  2. 1हरी मिर्च
  3. 1अदरक का छोटा टुकड़ा
  4. 3-4कलियां लहसुन
  5. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  6. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

२५ मिनट
  1. 1

    हरी मिर्च को काट ले अदरक को छील कर काट ले लहसुन को छीलकर काट ले और फिर एक बर्तन में गरम पानी रखें और उसमें मटर अदरक हरी मिर्च और लहसुन को डाल दें और करीब 5 मिनट तक उबाल ले उससे फिर गैस बंद करके ठंडा कर ले

  2. 2

    फिर उसे स्मैश कर ले और एक कढ़ाई में एक चम्मच तेल डालकर उसे गैस पर रखें और चलाते हुए उसका पानी सूख जाने दे फिर इसमें आधा चम्मच गरम मसाला डाल दें

  3. 3

    इराक आटे की एक लोई लें और उसे रोटी की तरह बेल लें और बीच में मटर का मसाला रखकर उसे बंद कर दे और उसे हल्के हाथों से बेल लें

  4. 4

    फिर तवा गरम करो और इस पर इस पराठे को रखें

  5. 5

    फिर दोनों तरफ ही लगा कर पलट पलट कर हल्का ब्राउन होने तक फ्राई कर लें

  6. 6

    अभिषेक तैयार कर गरम-गरम ही शांत करें यह पराठे दही के साथ और टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

Similar Recipes