मेथी मटर मलाई (methi matar malai recipe in Hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

मेथी मटर मलाई (methi matar malai recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपफ्रेश मेथी पत्ता बारीक कटा
  2. 2 कपमटर
  3. 2प्याज
  4. 4हरी मिर्च
  5. 8लहसुन की कलियां
  6. 6काजू
  7. 1बड़ी इलायची
  8. 2छोटी इलायची
  9. 5काली मिर्च दाने
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. 2तेज पत्ता
  12. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1/2 चम्मचगर्म मसाला
  16. 3 चम्मचटेली घी
  17. 1/2 कपमलाई
  18. 1/2 चम्मचचीनी
  19. 1 चम्मचधनिया पत्ती
  20. आवश्यकतानुसार हल्दी पाउडर बहुत ही थोड़ी सी
  21. स्वादानुसारनमक
  22. 2टमाटर

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम प्याज़ लहसुन टमाटर और हरी मिर्च को मोटा मोटा काट लेंगे,गैस पे कढ़ाई रखे 1 टी स्पून तेल डाले और प्याज़ हरी मिर्च लहसुन काजू डाले थोड़ा साफ्ट करे अब टमाटर डाल दे थोड़ा सा नमक भी एड करे और ढक दे

  2. 2

    टमाटर गल जाए तब गैस बन्द करे और ठंडा कर उसका पेस्ट तैयार करे

  3. 3

    अब मटर को भी उबाल ले जिससे वो थोड़ा साफ्ट हो जाय उबालते समय 1/2 टी स्पून चीनी और बहुत जरा सा नमक भी डाले, मटर उबल जाय तब उसे ठंडे पानी में डाल दे इससे उसका कलर चेंज नहीं होगा

  4. 4

    अब जिस कराही में हम टमाटर प्याज़ को गलाया है उसी में धुले मेथी पत्ते को डाल कर हल्का भून कर निकाल ले अब तेल डाले गर्म करे फ्लेम मीडियम रखे जीरा डाले और तेज पत्ता खड़े मसाले डाले,भुने अब मसाले का पेस्ट डाल दे और सभी ड्राई मसाले भी डाल दे और भुने (गर्म मसाला छोड़कर) अप

  5. 5

    मसाले भून जाय तब मटर भी डाल दे 2 मिनट भुने और अब भुने हुए मेथी पत्ता भी डाल दे और भुने, नमक डाले और भुने अब मलाई भी एड करे,मलाई फ्रेश हो घर की निकाली हो तो और भी बढ़िया

  6. 6

    थोड़ी देर भुनने के बाद कसूरी मेथी और गर्म मसाला भी एड करे और जरूरत के हिसाब से पानी डाले 2 से 3 मिनट कुक करे अब हरा धनिया पत्ती डाले गैस बंद करे मलाई से भी गार्निश करें

  7. 7

    तैयार है रिच मलाई वाली मेथी मलाई मटर, गरमा गर्म सर्व करे रोटी चावल या नान के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

कमैंट्स

Similar Recipes